VIDEO: सलमान खान ने मां सलमा के साथ किया डांस, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
परिवार के साथ मस्ती करते सलमान खान के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. इसी कड़ी में अब एक बार फिर से दबंग खान का मां सलमा के साथ डांस करते हुए खूबसूरत वीडियो इंटरनेट यूजर्स के बीच छाया हुआ है.
सुपरस्टार सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मां सलमा के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में सलमान खान बहुत ही लाड़ के साथ मम्मी के साथ डांस कर रहे हैं और मम्मी भी उन्हें खूब प्यार कर रही हैं.
सलमान खान का मम्मी के साथ ये डांस वीडियो वाकई बेहद खूबसूरत है. इस वीडियो में सलमान खान का अपनी मम्मी को लेकर प्यार देखने वाला है और मां-बेटे का यह प्यार इमोशनल करने वाला है.
View this post on Instagram
वीडियो को देखने के बाद साफ है कि रीयल लाइफ में भी दबंग खान की अपनी मम्मी के साथ बेहद खूबसूरत बॉन्डिंग है. इस वीडियो को सलमान खान ने इंस्टाग्रम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
सलमान खान ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा हैः 'मॉम कह रही हैं कि बंद करो यह नाच गाना...' सलमान खान का ये वीडियो बहुत ही जबरदस्त है और इसे भाईजान ने अपने सोशल मीडिया पर एकाउंट पर डाला है.
View this post on Instagram
ये पहली बार नहीं हैं कि सलमान खान यूं सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं बल्कि इससे पहले भी कई बार उनके वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुके हैं. कभी सलमान अपने भतीजों तो कभी भांजे आहिल के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं तो कभी पापा सलीम खान के साथ गाना गाते नजर आते हैं. फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े ऐसे वीडियोज को देखना काफी पसंद करते हैं.
View this post on InstagramHappy bday Yohan... dad’s got ur back and I got ur front .... but don’t fly too high
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिलहाल अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग के दौरान के वीडियो और फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. 'दबंग 3' में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी और फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.