सलमान खान को जान से मारने की धमकी मामले में FIR दर्ज, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Salman Khan Death Threat Case: सलमान खान को जान से मारने की धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
![सलमान खान को जान से मारने की धमकी मामले में FIR दर्ज, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार Salman khan death threat case lawrence bishnoi gang video mumbai police arrested one accused from rajasthan सलमान खान को जान से मारने की धमकी मामले में FIR दर्ज, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/2ce1fc5bad1fd9321b4d1cdb8b8e75dc1718526393560646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Death Threat Case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्टर के खिलाफ मौत की साजिश रचने के मामले में मुंबई साउथ साइबर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है.
कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था. आरोप है कि कथित वीडियो में सलमान खान को जान से मारने की बात कही गई थी.
राजस्थान से गिरफ्तार हुआ एक आरोपी
सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सायबर पुलिस ने 506(2), 504, 34 IPC के साथ IT एक्ट 66 (D) के तहत FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम राजस्थान गई हुई थी. पुलिस ने इस मामले में राजस्थान से बनवारीलाल गुर्जर (25) नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोपहर बाद उसे मुम्बई लेकर आया जाएगा.
सलमान खान हाउस फायरिंग केस
बता दें कि 14 अप्रैल, 2024 को भी सलमान खान पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई थी. एक्टर के मुंबई वाले घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइकसवार फायरिंग करके फरार हो गए थे. पुलिस ने अगले ही दिन दोनों शूटरों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया था. वहीं बाद में पुलिस ने एक और आरोपी अनुज थापन को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था लेकिन उसने कुछ दिन बाद ही जेल में खुदकुशी कर ली. पुलिस अभी भी मामले की छानबीन कर रही है.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर सलमान खान आखिरी बार फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे. उनकी फिल्म पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. अब एक्टर अपनी अगली फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. ए.आर. मुर्गदास के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और करीना कपूर खान भी नजर आ सकती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)