Salman Khan Death Threat: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी से लेकर आरोपी के पकड़े जाने तक, जानें क्या है पूरा मामला
Salman Khan Death Therat: सलमान खान को पिछले बहुत समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है. हाल ही में मिली धमकी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
Salman Khan Death Therat: सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. ईद के खास मौके पर ये फिल्म रिलीज की जाएगी. इसी बीच एक्टर को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों को लेकर भी काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. अब ताजा मामले में सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी मिली. हालांकि धमकी देने वाले शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर धमकी दी थी. ऐसे में धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा. ये ऑपरेशन लगभग 8 घंटे चला. तो चलिए जानते हैं ये पूरा मामला...
धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा
ताजा मामले में सलमान खान को फिर धमकी मिली. पुलिस इस मामले में खासी सक्रिय थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसाार 9 बजकर 5 मिनट पर मुंबई पुलिस के कंट्रोल रुम में कॉल आया. इस कॉल में कॉलर ने कहा कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान को मार देगा. जिसके बाद पुलिस इस मामले में एक्टिव हो गई. फिर मुंबई पुलिस ने 3 टीम बनाई और तीनों टीमों के 8 से 10 सदस्य इस ऑपरेशन में लग गए.
इस तरह की आरोपी की धर-पकड़
मुंबई पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार कॉलर ठाणे के पड़घा इलाके में था. जिसके बाद उसे दबोचने के लिए 8 पुलिस वाले वहां पहुंचे. टेक्निकल टीम बारीकी से लोकेशन का पता लगा रही थी और फील्ड पर मौजूद ऑफिसर उनके बताए लोकेशन पर जा-जाकर आरोपी की तलाश कर रहे थे. सुबह करीब 7.30 बजे उन्होंने देखा कि दो संदिग्ध बाईक पर बैठकर कहीं जा रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने उनका पीछा किया, लेकिन वो बाइक और तेजी से चलाकर भागने लगे. तकरीबन 10 किलोमीटर तक उनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा. ये पूरा ऑपरेशन लगभग 8 घंटे चला. जांच करने पर पता चला कि उनकी मोबाईल हिस्ट्री में पुलिस कंट्रोल रुम में कॉल किया गया था. साथ ही कॉल करने वाला शख्स नाबालिग था.
कौन है आरोपी?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़का राजस्थान का रहने वाला है. वो 10 दिन पहले ही घूमने और इमिटेशन ज्वैलरी का काम सीखने के लिए मुंबई आया था. नाबालिग ने पुलिस से कहा कि उसने यूट्यूब पर वीडियो देखा था कि इस तरह कॉल करने पर पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. उसने ट्राय करने के लिए मुंबई पुलिस को कॉल किया और सलमान खान को मारने की धमकी दे डाली. पुलिस के अनुसार इस मामले में IPC की धारा 506(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही नाबालिग लड़के को सुधार गृह में भेज दिया गया.
दी गई वाय प्लस सिक्योरिटी
सलमान खान को धमकियां मिलने का सिलसिला पिछले काफी समय से जारी है. उनकी सुरक्षा के लिए वाय प्लस सिक्योरिटी भी दी गई है. इस बीच सलमान खान के गार्ड भी उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं.
बुलेटप्रूफ एसयूवी की बेड़े में शामिल
सलमान खान ने भी अपनी सुरक्षा के लिए काम किया और अपने काफिले में नई निसान पेट्रोल बुलेटप्रूफ एसयूवी को शामिल किया. ये कार भारत के बाजार में उपलब्ध नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान ने इसे इम्पोर्ट कराया है. इससे पहले सलमान के बेड़े में टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी 200 शामिल थी जिसे उन्होंने नई एसयूवी से रिप्लेस किया.
यह भी पढ़ें: दिशा पटानी का कौनसा वीडियो हो रहा वायरल, जिसको लेकर ट्रोल हो रहीं एक्ट्रेस, आखिर क्या है पूरा माजरा