कोरोना वायरस की वजह से जबसे लॉकडाउन लगा है, तबसे सलमान खान जरूरतमंद लोगों और गरीबों की मदद कर रहे हैं. हालांकि वह अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में हैं, फिर भी वह लगातार अनाज, जरूरी सामान और अन्य जरूरी गरीबों के लिए भेज रहे हैं. सोमवार को पूरे देश ने ईद का त्यौहार मनाया गया. सलमान खान ने ईद के दि 5000 परिवार के लिए जरूरत के सामान और अनाज दान किए. ईद के त्यौहार को और भी खास बनाने के लिए उन्होंने फूड किट गरीबों के लिए भेजें.
महाराष्ट्र की राजनीतिक में बड़े पद आसीन नेता राहुल एन कनल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर सलमान खान द्वारा दिए गए फूट किट की तस्वीरें शेयर की और इसके लिए सलमान खान का आभार व्यक्त किया. राहुल एन कनल ने ट्विटर पर लिखा, 'ईद के खास मौके वपर आप अपने तरीके से 5000 परिवारों के लिए यह योगदान दिया, इसके लिए सलमान खान भाई आपका धन्यवाद. ऐसे ही खुशियां बांटते रहिए.'
यहां देखिए राहुल एन कनल का ट्वीट-
राहुल एन कनल ने आगे लिखा, 'आपके जैसे लोग समाज में संतुलन बनाए रखते हैं, ईद किट्स वितरण के लिए लिए आपका धन्यवाद. भाई का स्पेशल तरीका. ईद मुबारक.' इस ईद किट्स में दूध के पैकेट्स, अनाज और अन्य जरूर सामान हैं. इसके अलावा 'Being Haangryy' के दो मिनी ट्रक भी मुम्बई के विभिन्न इलाकों में घूम घूमकर इन ईद किट्स को गरीब और जरूरतमंद लोगों को बांट रहे हैं. इन किट्स में दो किलो दूध, 250 ग्राम मिक्स ड्रायफ्रूट्स, पाव किलो सेवई, एक किलो शक्कर जैसी चीजें रखी गयीं हैं.
ईद के मौके पर नया गाना रिलीज कर सलमान खान ने फैंस को दी ईदी, यहां देखें वीडियो