जैकलिन और यूलिया के साथ मिलकर सलमान खान ने की जरूरतमंदों की मदद, सामने आया VIDEO
सलमान खान के पनवेल के उसी फार्म हाउस से अब एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो सलमान खान अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर एक स्टोर रूम से राशन और खाने-पीने की जरूरी चीजें जरूरतमंदों के लिए भेज रहे हैं.
मुम्बई : लॉकडाउन के चलते सलमान खान लगभग अपने पूरे परिवार (पिता सलीम खान को छोड़कर) के साथ मुम्बई के करीब पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में फंसे हुए हैं. सलमान खान ने वहां रहते हुए वीडियो जारी कर लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहकर कोरोना जैसे जानलेवा वायरस को मात देने की अपील भी की थी.
इसके अलावा, सलमान खान ने पनवेल के फॉर्म हाउस में रहकर 'प्यार करोना' नामक एक गाने का ऑडियो भी जारी किया था. आपको बता दें कि इस गाने के सलमान खान और हुसैन दलाल ने मिल कर लिखे हैं, वहीं, इसका म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया है.
सलमान खान के पनवेल के उसी फार्म हाउस से अब एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सलमान खान अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर एक स्टोर रूम से राशन और खाने-पीने की जरूरी चीजों को पास खड़ी बैलगाड़ियों में चढ़ाने में मदद करते रहे हैं और उसे आगे बढ़ाते हुए उसी कतार में खड़े लोगों के हाथों में सौंप रहे हैं. दरअसल सलमान खान ने पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस के आसपास बने गांवों में रहनेवाले ज़रूरतमंद को राशन देकर राहत पहुंचाने की कोशिश की.
View this post on Instagram@jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @abhiraj88
इस वीडियो में सलमान खान के परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और अभिनेत्री व सलमान खान की खास दोस्त जैकलीन फर्नांडीस भी नजर आ रही हैं. वीडियो के अंत में जरूरी सामानों से लदे बैलगाड़ियों को पनवेल के फार्म हाउस से जाते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के 23000 मजदूरों के अकाउंट में सीधे तौर पर 3000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 6.90 करोड़ रुपये की राशि डाल चुके हैं. उल्लेखनीय है कि मजदूरों के खातों में पैसे पहुंचाने के अलावा, सलमान खान इस लॉकडाउन के दौरान इंडस्ट्री से जुड़े गरीब मजदूरों व अन्य जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाते रहे हैं.