Box Office Report : 'एवेंजर्स एंडगेम' ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. फिल्म ने भारत में रिलीज के सिर्फ 10 दिन में ही 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. अपनी इस धमाकेदार कमाई ने बॉलीवुड के स्टार्स के कई रिकॉर्ड धराशाई कर दिए हैं.


इस समय बॉक्स ऑफिस पर केवल 'बाहुबली 2' है जो इस फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है. 'बाहुबली 2'  ने सिर्फ 10 दिन में इस आंकड़े को पार किया था. 'बाहुबली 2' ने 10 दिन में  करीब 327 करोड़ की कमाई की थी.


300 करोड़ क्लब में बॉलीवुड स्टार्स की भी कई फिल्में शामिल हैं लेकिन इतने कम समय में कोई भी फिल्म इस आंकड़े को नहीं छू पाई है. फिर वो चाहे वो आमिर खान हों या सलमान खान, कोई भी एक्टर इतनी जल्दी इस आंकड़े को नहीं छू पाया है. 





भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब की शुरुआत साल 2014 में आमिर खान ने की थी. उस साल आई आमिर खान की फिल्म 'PK' ने पहली बार इस आंकड़े को पार किया था.  इसके बाद 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' इस क्लब में शामिल हुई.

क्या Box Office पर Avengers Endgame तोड़ पाएगी 'अवतार' का रिकॉर्ड? 

बाद में साल 2016 में आमिर की 'दंगल' और सलमान की 'सुल्तान' ने भी इस क्लब में एंट्री हासिल की. साल 2017 में सलमान की 'टाइगर जिंदा है' ने इस क्लब में एंट्री पाई. इसके बाद साल 2018 में 'पद्मावत' और 'संजू' ने इस क्लब में एंट्री पाई.

अभी करना लंबा सफर तय

इस क्लब में फिलहाल 9 फिल्में शामिस हो चुकी हैं. हालांकि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड से 'एवेंजर्स एंडगेम' फिलहाल काफी दूर है. साल 2017 में आई साउथ की फिल्म 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब जीतने के लिए 'एवेंजर्स एंडगेम' को अभी लंबा सफर तय करना होगा.


Avengers Endgame का Climax देख फूटकर रोई लड़की, हॉस्पिटल में करना पड़ा भर्ती


इस क्लब की एक और खास साथ में हैरान करने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में शाहरुख खान की एक भी फिल्म को एंट्री नहीं मिली है. वहीं, सलमान खान की सबसे ज्यादा 3 फिल्मों को इस क्लब में एंट्री मिली है. वहीं, आमिर खान की दो फिल्में में इस क्लब में शामिल हैं.