Tiger 3: तुर्की में सनराइज एंजॉय करते दिखें Salman Khan,फैन्स ने कहा - 'टाइगर अभी मिशन पर है कोई डिस्टर्ब मत करो’
Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) ने तुर्की से अपनी एक बहुत ही स्टाइलिश फोटो फैन्स के साथ शेयर की है. जिसमें सनराइज एंजॉय करते हुए नजर आए हैं.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं. फैन्स को सलमान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं. सलमान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. और हाल ही में उन्होंने अपनी सनराइज एंजॉय करते हुए एक फोटो फैन्स के साथ शेयर की है.
फोटो में दिखा टाइगर का नया अंदाज
सलमान की शेयर की गई इस फोटो में वो डार्क ब्लू कलर की स्वेटशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. और उन्होंने इसकी केप अपने सिर पर ओढी हुई है. फोटो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा कि, सनराइज ... #cappadocia #turkey.
फैन्स ने की सलमान की तारीफ
वहीं फैन्स को तो टाइगर का ये अंदाज पसंद आ ही रहा है. लेकिन कई सितारों को भी उनका ये स्टाइल काफी अच्छा लग रहा है. एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि,भाईजान. वहीं एक फैन ने लिखा कि, कोई डिस्टर्ब मत करो, टाइगर अभी मिशन पर है. इसके साथ ही कई लोगों ने कमेंट में ये भी जानना चाह रहे थे कि उनकी को-स्टार कैटरीना कैफ कहां हैं.
सलमान-कैटरीना तुर्की में कर रहे हैं शूटिंग
बता दें कि इस वक्त सलमान और कैटरीना तुर्की में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने रूस में कुछ हिस्सों की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली है. और अगले शेड्यूल के लिए ऑस्ट्रिया जाने वाले हैं. फिल्म में सलमान रिसर्च एंड एनालिसिस विंग एजेंट टाइगर के रूप में वापसी करेंगे, जबकि कैटरीना पाकिस्तानी खुफिया एजेंट जोया की भूमिका निभाएंगी.
बिग बॉस को भी होस्ट करेंगे सलमान
बताते चलें कि, सलमान बहुत जल्द बिग बॉस 15 को भी होस्ट करने वाले हैं. इसके कई प्रोमो भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं. फिलहाल शो का एक डिजिटल स्पिन-ऑफ, बिग बॉस ओटीटी, जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं वो वूट पर टेलीकास्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-