Salman Khan की एक्स-गर्लफ्रेंड ने की kangana Ranaut की तारीफ, क्वीन ने जवाब में कहा- मेरे पास तुम्हारी सच्चाई है जो कभी...
Kangana Ranaut Post: सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड का कंगना रनौत की तारीफ करते हुए एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसे कंगना ने शेयर किया है.

Kangana Ranaut Tweet: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत Kangana Ranaut) अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह कई बार अपने बयानों की वजह से मुसीबत में भी फंस जाती हैं. फिर भी कंगना बात करने से पीछे नहीं हटती हैं. कंगना कई बार बॉलीवुड सेलेब्स पर भी निशाना साधती नजर आती हैं. वह सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं. सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने कंगना रनौत की तारीफ की थी. जिसका वीडियो कंगना ने शेयर किया है.
कंगना ने शेयर किया वीडियो
कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-मेरे पास उन लोगों के पंख और आत्मा हैं जो मेरे सामने चुपचाप सहते रहे, मेरे पास तुम्हारी आवाज़ है जो कभी नहीं उठी, मेरे पास तुम्हारी सच्चाई है जो कभी नहीं बताई गई. वीडियो में सोमी अली कंगना की तारीफ करती नजर आ रही हैं.
I have the wings and the spirit of those who suffered silently before me, I have your voice that was never raised I have your truth that was never told 🙏 pic.twitter.com/oiBb16Ggy5
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 18, 2023
सोमी अली हुईं कंगना की फैन
वीडियो में कंगना रनौत कहती हैं मैं आपके आगे अपना सिर झुकाती हूं. कंगना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कभी चुप नहीं रहती हैं, वह हमेशा सच बोलती हैं और सच को सच ही बोलती हैं. जो भी उनके साथ नाइंसाफी होती है, वो कैमरे पर बोलती हैं. कभी भई हिचकिचाती नहीं हैं. हमेशा सच बोलती हैं. मैंने कंगना का एक इंटरव्यू देखा था जिसमें उन्होंने अपने आप को इतनी अच्छी तरह कैरी किया था. जिस तरह से उन्होंने बोला, सच बोला. सब खरा का खरा कर दिया था. जो इंडस्ट्री वाले हैं वो साफ बोल देती हैं. मैं इस बात से उनकी बहुत इज्जत करती हूं. सच बोलने वालों को इंडस्ट्री वाले पसंद नहीं करते हैं.
सलमान खान पर लगाए थे आरोप
सोमी अली सलमान खान पर कई आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उनके बारे में बोला था. सोमी ने पोस्ट में एब्यूजिव रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो इंसान अब एक सुपरस्टार बन चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

