Somy Ali Attacks Salman: सलमान खान पर एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाया गंभीर आरोप, फिर तुरंत डिलीट किया पोस्ट
Somy Ali on Salman: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का हालिया पोस्ट बॉलीवुड गलियारे में तहलका मचा रहा है. पोस्ट में उन्होंने सलमान पर गंभीर आरोप लगाया है.
Salman's Ex Girlfriend Somy Calls Him 'Women Beater': बॉलीवुड में जब भी लव-हेट रिलेशनशिप की बात हो, सलमान खान और सोमी अली का नाम जरूर जहन में आता है. दोनों भले ही किसी जमाने में एक दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन आज की बात कुछ और है. सलमान से ब्रेकअप के बाद सोमी अली ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. वह फिल्मों से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब उनके एक पोस्ट ने सभी को चौंका दिया है.
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने फिल्म मैंने प्यार किया का पोस्टर भी शेयर किया है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'यह महिलाओं के साथ मारपीट करता है. उन्होंने मेरे साथ ही नहीं कई लड़कियों के साथ किया है. इसकी पूजा करना बंद करो. यह बीमार है. आपको आया आईडिया नहीं है'. सोमी अली के कैप्शन ने हर किसी को दंग कर दिया है. अपने इस पोस्ट को सोमी ने कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया था.
हालांकि, तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. सोमी का ऐसा कैप्शन पहले ही बॉलीवुड गलियारों में तहलका मचा रहा है. इस बीच उनके इस पोस्ट को डिलीट करने की क्या वजह रही होगी, यह तो सोमी ही जानती होंगी.
10 सालों तक चला था सलमान सोमी का रिश्ता
सोमी अली फिल्म मैंने प्यार किया देखने के बाद सलमान खान के प्रति आकर्षित हो गई थी और वह उनसे शादी करने भारत आई थी. दोनों का किस्सा एक फ्लाइट से शुरू हुआ था जब सोमी ने एक्टर से अपने दिल की बात कही.
एक इंटरव्यू में खुद सोमी ने बताया था कि सलमान ने जब उन्हें 'आई लव यू' कहा तो उस समय उनकी उम्र 17 साल थी. उन्होंने बताया था कि सलमान संग उनका रिश्ता दस सालों तक चला था.
Golmaal 5: ‘गोलमाल 5’ को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, रोहित शेट्टी ने दी ये जानकारी