'तुमने मेरा सबकुछ छीन लिया...' Salman Khan की एक्स सोमी अली का फिर फूटा एक्टर पर गुस्सा, Katrina Kaif को लेकर कही ये चौंकाने वाली बात
Somy Ali Cryptic Note : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक बार फिर सुपरस्टार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
!['तुमने मेरा सबकुछ छीन लिया...' Salman Khan की एक्स सोमी अली का फिर फूटा एक्टर पर गुस्सा, Katrina Kaif को लेकर कही ये चौंकाने वाली बात Salman Khan ex girlfriend Somy Ali once again pens a cryptic note against bollywood superstar 'तुमने मेरा सबकुछ छीन लिया...' Salman Khan की एक्स सोमी अली का फिर फूटा एक्टर पर गुस्सा, Katrina Kaif को लेकर कही ये चौंकाने वाली बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/21/4cfbef2b8d0afb8cd78310d76be9c4fb1695288216796851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Somy Ali Cryptic Note For Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक बार फिर सुपरस्टार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. इस पोस्ट में सोमी अली ने सलमान और उनके पिता सलीम खान को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं.
सोमी अली ने सलमान को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा
उन्होंने लिखा कि 'सलमान खान तुमने मेरा सबकुछ छीन लिया. तुम अपने पिता के जैसे ही हो, जिन्होंने कई सालों तक तुम्हारी मां का शोषण किया और तुम सिर्फ देखते रहे. ये बेहद दुखद है. एक बेटे के तौर पर तुमने अपनी मां की मदद तक नहीं की और पिता को ही अपना आदर्श माना.'
View this post on Instagram
कैटरीना को लेकर भी कही ये बात
इसके अलावा सोमी ने सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स के भी बारे में कहा है. उन्होंने लिखा कि 'तुम अपनी सभी गर्लफ्रेंड्स के साथ मारपीट करते थे. मुझे एक बार कैटरीना कैफ का भी फोन आया था. मैं ये सारी चीजें अपने ऑटोबायोग्राफी में लिखूंगी. इसके अलवा सोमी ने सलमान को अनपढ़ और जाहिल भी कहा है. सोमी आगे लिखती हैं कि 'बुड्ढे आदमी तुम्हार समय अब खत्म होने वाला है. अल्लाह तुमसे नफरत करते हैं. तुमने 17 साल की बच्ची का सुकून छिना था.'
ज्यादा दिन तक नहीं चला था सलमान-सोमी का रिश्ता
यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी सोमी अली सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. बता दें कि एक समय में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली और सलमान खान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और वे दोनों का ब्रेकअप हो गया. वहीं इतने सालों बाद भी सोमी अली इस ब्रेकअप से उभर नहीं पाई है और अब समय-समय पर वह सुपरस्टार पर आरोग लगाती रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)