Somy Ali Reacts On Hema Committee Report: हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद फिल्मी हस्तियां इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. वहीं साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने दावा किया था कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में दूसरी इंडस्ट्रीज में में यौन उत्पीड़न बहुत ज्यादा है. सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली ने अब इसपर खुलकर बात की है. उन्होंने बॉलीवुड में सेक्शुअल हैरेसमेंट को लेकर चर्चा की है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सोमी अली ने कहा- 'अलग-अलग इंडस्ट्रीज में यौन उत्पीड़न के बारे में मोहनलाल की ऑब्जर्वेशन, बदकिस्मती से, बहुत सच है. मैं रोजाना घरेलू हिंसा और ह्युमन ट्रैफिकिंग में यौन उत्पीड़न के विक्टिम को देखती हूं और दुर्व्यवहार करने वाले सभी इंडस्ट्रीज और डेमोग्राफिक्स से हैं.'
'बदले का डर, करियर के मौकों का नुकसान...'
सोमी अली ने आगे कहा- 'जो हम अक्सर देखते हैं, वो ये है कि बॉलीवुड जैसे कुछ इंडस्ट्रीज में गहरी जड़ें जमा चुकी हैं, जिससे बचे हुए लोगों के लिए बोलना मुश्किल हो जाता है. बदले का डर, करियर के मौकों का नुकसान, और सोशल बॉयकॉट पावरफुल निवारक हैं. इंडस्ट्री में कई लोग अहम प्रभाव रखते हैं और चुप रहने का दबाव बहुत ज्यादा है.'
सोमी अली ने आगे कहा- 'जो हम अक्सर देखते हैं, वो ये है कि बॉलीवुड जैसे कुछ इंडस्ट्रीज में गहरी जड़ें जमा चुकी हैं, जिससे बचे हुए लोगों के लिए बोलना मुश्किल हो जाता है. बदले का डर, करियर के मौकों का नुकसान, और सोशल बॉयकॉट पावरफुल निवारक हैं. इंडस्ट्री में कई लोग अहम प्रभाव रखते हैं और चुप रहने का दबाव बहुत ज्यादा है.'
'बॉलीवुड में हीरो की पूजा करने और सीक्रेट रखने...'
सोमी कहती है- 'बॉलीवुड में हीरो की पूजा करने और सीक्रेट रखने का है जो कंकालों के लिए कोठरी से बाहर आना और भी मुश्किल बना सकती है. पावरफुल पदों पर बैठे लोगों को चुनौती देने या उन्हें बेनकाब करने की ख्वाहिश नहीं होती है, खासकर जब करियर, इज्जत और यहां तक कि पर्सनल सिक्योरिटी भी दांव पर हो.'
सोमी कहती है- 'बॉलीवुड में हीरो की पूजा करने और सीक्रेट रखने का है जो कंकालों के लिए कोठरी से बाहर आना और भी मुश्किल बना सकती है. पावरफुल पदों पर बैठे लोगों को चुनौती देने या उन्हें बेनकाब करने की ख्वाहिश नहीं होती है, खासकर जब करियर, इज्जत और यहां तक कि पर्सनल सिक्योरिटी भी दांव पर हो.'
दिव्या भारती के लिए कही ये बात
सोमी अली ने आगे दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत बॉलीवुड के सबसे दिल तोड़ने वाले सीक्रेट में से एक है. सोमी अली ने कहा दिव्या ने निधन से पहले उन्हें बताया था वह कुछ परेशान करने वाले हालात की वजह से दबाव में थीं, जिसमें यौन तस्करी का आरोप भी शामिल था. वो बहुत परेशान थीं और उन्होंने बताया था कि उनकी विदेश यात्रा की प्लानिंग थीं, जिसके बारे में वह बेहद शक में थी.
ये भी पढ़ें: Stree 2 Worldwide Collection: 'स्त्री 2' ने 'गदर 2' को चटाई धूल, 700 करोड़ के करीब पहुंच फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन