'सलमान ने सालों तक सिगरेट से जलाया, शोषण किया', एक्स-गर्लफ्रेंड Somy Ali ने लगाए थे भाईजान पर गंभीर आरोप
Happy Birthday Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की निजी जिंदगी भी काफी रोचक रही है. सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने उन पर मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे.
Salman Khan-Somy Ali: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की रियल लाइफ भी किसी रील लाइफ से कम नहीं रहे हैं. सलमान खान की लव लाइफ पर आए दिन चर्चा होती रहती है. ऐसे में आज सलमान खान के 57वें जन्मदिन के मौके पर हम आपको भाईजान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) के उस बयान के बारे में बात करेंगे, जिसमें सोमी ने इशारों ही इशारों में सलमान पर मारपीट और सिगरने से जलाने के आरोप लगाए थे.
सोमी अली ने सलमान पर लगाए कई गंभीर आरोप
सोमी अली का नाम उन एक्ट्रेस के साथ शुमार है जो सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. सोमी अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था. इस पोस्ट में बिना नाम लिए सोमी ने सलमान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. 'मेरे शो को इंडिया में बैन कर दिया गया. इतना ही नहीं कई वकीलों की ओर से मुझे धमकाया भी गया. तुम बहुत कायर आदमी हो. मुझे बचाने के लिए 50 वकील तैयार हो जाएंगे.
इनकी मदद से मैं कम से कम सिगरेट से जलने और फिजिकल अब्यूज से बच जाउंगी, जैसे तुमने मेरे साथ कई सालों तक किया. वो लोग जो तुमको सपोर्ट करते हैं उनको शर्म आनी चाहिए, जो एक औरत के साथ मारपीट करने वाले का साथ देते हैं.' हालांकि इस पोस्ट को सोमी ने तुरंत डिलीट कर दिया था. इससे पहले भी कई बार सोमी सलमान के खिलाफ अवाजा उठा चुकी थी.
लंबे समय तक साथ रहे सोमी-सलमान
बताया जाता है कि 90 के दशक में सलमान खान (Salman Khan) और सोमी अली (Somy Ali) का रिश्ता शुरू हुआ था. करीब 8 साल तक सलमान और सोमी एक दूसरे के प्यार में रहे. दोनों एक साथ एक ऐड सूट भी कराया. लेकिन बाद में जाकर इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और सलमान और सोमी की राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं. कई खबरों में ये भी दावा किया जाता है कि सलमान खान और संगीता बिजलानी की शादी भी सोमी अली की वजह से ही टूटी थी. क्योंकि शादी से पहले संगीता को ये भनक लग गई थी कि सलमान की नजदीकियां सोमी से बढ़ने लगीं थी.
यह भी पढ़ें- तुनिषा ने 24 दिसंबर से पहले भी सुसाइड की कोशिश... मां-बाप को दी थी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर