लॉरेंस बिश्नोई को क्या मैसेज देना चाहती थीं Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड? किया खुलासा
Somy Ali Reaction: सोमी अली ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई के लिए मैसेज लिखा था. अब सोमी अली ने बताया कि आखिर उन्होंने क्या मैसेज लिखा था.
![लॉरेंस बिश्नोई को क्या मैसेज देना चाहती थीं Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड? किया खुलासा Salman Khan ex Somy Ali reaction on her message to Lawrence Bishnoi zoom call लॉरेंस बिश्नोई को क्या मैसेज देना चाहती थीं Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड? किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/20/0deae16995cace34129854e7aab48c501729408266102587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Somy Ali Reaction: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस बीच, मुंबई में सलमान के दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर की सिक्योरिटी को लेकर सभी परेशान हैं. इस बीच, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक्टर को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बात करने की पहल की थी. सोमी अली ने जूम कॉल के जरिए लॉरेंस से बात करने की बात की थी. हालांकि, बाद में सोमी अली ने वो पोस्ट डिलीट कर दी थी.
अब सोमी अली ने खुलासा किया है कि वो क्यों लॉरेंस से बात करना चाहती थीं. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सोमी अली ने कहा कि वो लॉरेंस के साथ शांति चाहती थीं. बता दें कि गैंगस्टर ने लॉरेंस बिश्नोई को कई बार धमकी दी है. काले हिरण मामले में लॉरेंस ने सलमान खान से माफी मांगने के लिए कहा था और उसके बाद लगातार धमकियां देता रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये गैंग सलमान खान के घर को निशाना बनाकर फायरिंग भी कर चुका है.
सोमी अली क्यों हैं चिंतित?
सोमी अली ने कहा कि सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों से वो चिंतित हैं, इसीलिए मैं शांति के लिए बात करना चाहती थी. आज की तारीख में फिल्म इंडस्ट्री 90 के दशक से एकदम अलग है, लेकिन सुरक्षा हमेशा से एक चिंता रही है. खासकर महिलाओं के लिए यहां सुरक्षा का मुद्दा हमेशा रहा है. मुझे कभी सीधे धमकी नहीं मिली है लेकिन कई मौकों पर मैं भी असहज हुई हूं.
93 की घटना का किया जिक्र
ऐसी ही एक घटना का जिक्र करते हुए सोमी अली ने कहा- मार्च 1993 में मैं और श्रीदेवी मुंबई के सीरॉक होटल में ठहरे हुए थे, हम एक हफ्ते में वहां से निकल गए थे. इसके कुछ दिन बाद एक हफ्ते बाद ही होटल को टारगेट किया था. इसके बाद मैं एकदम सहम गई थी.
ये भी पढ़ें- नताशा स्टेनकोविक ने साड़ी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, तो रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने दिया ऐसा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)