बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान अपनी एक्टिंग और अंदाज के लिए खासे मशहूर हैं. क्या आप जानते हैं कि सल्लू भाई बेहद गंभीर बीमारी से भी जूझ चुके हैं?


सलमान ने खुद बताई थी अपनी बीमारी


बात फिटनेस की हो तो बॉलीवुड में सलमान खान को शायद सबसे ज्यादा नंबर मिलेंगे. लेकिन यही सलमान बेहद गंभीर बीमारी की चपेट में भी आ चुके हैं और ऐसा बॉडीगार्ड फिल्म के दौरान हुआ था. इस घटना का खुलासा खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि उस दौरान वह कोमा में जाने वाले थे. हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि आठ घंटे तक उनका ऑपरेशन हुआ था.


इंटरव्यू के दौरान किया था खुलासा


बता दें कि आप की अदालत शो के दौरान सलमान खान ने अपनी कुछ बुरी आदतों का खुलासा किया था. साथ ही, बताया था कि अपनी कुछ आदतों की वजह से वह अपनी जिंदगी खतरे में डाल देते हैं. दरअसल, डॉक्टर्स ने उन्हें बताया था कि अगर उनके सिर की तरफ ब्लड फ्लो ज्यादा होता है तो वह कोमा में जा सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक्शन सीन करने से भी मना किया गया है.


इस वजह से रिस्क लेते हैं सलमान


सलमान खान ने बताया था कि अगर एक्शन कर रहे हो तो उसे ढंग से करो. मैं इसमें पूरी सावधानी बरतता हूं. बता दें कि एक था टाइगर फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने इंग्लैंड में सिर्फ एक टीशर्ट पहनकर फाइट की थी. सलमान ने बताया कि उस दौरान शॉट के दौरान बार-बार जैकेट उतारनी और पहननी पड़ती थी. ऐसे में उन्होंने शूटिंग के दौरान जैकेट ही नहीं पहनी थी.


जब बढ़ गया था कोमा में जाने का खतरा


तमाम खतरों के बावजूद सलमान खान एक्शन सीन करते हैं. सलमान खान ने बताा कि वह ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया नाम की बीमारी से पीड़ित थे, जिसमें काफी दर्द होता है. यह सुसाइडल बीमारी है, जिसमें आत्महत्या करने का मन होता है. बॉडीगार्ड की शूटिंग के दौरान वह इससे काफी ज्यादा परेशान थे. उन्होंने बताया कि जब इस बीमारी की जांच की गई तो मेरे दिमाग के पास ब्लड क्लॉट भी मिला था. इसके लिए करीब आठ घंटे तक मेरा ऑपरेशन चला था. हालांकि, ऑपरेशन शुरू होने से पहले मुझे सिर्फ 45 मिनट की सर्जरी की जानकारी दी गई थी. बॉडीगार्ड का ट्रेन वाला एक्शन सीन इस सर्जरी के दो सप्ताह बाद शूट किया गया था.