Salman Khan Pooja Hegde Love Rumour: कुछ दिनों पहले, एक अनवेरिफाइड ट्वीट में दावा किया गया था कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट पर सलमान खान (Salman Khan) को पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) से इश्क हो गया था. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था. वहीं अब इस रुमर पर सलमान के एक दोस्त ने रिएक्ट किया है.


सलमान के करीबी दोस्त ने खबर का किया खंडन
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान के दोस्त ने कहा,“वो लोग जो ऐसी वाहियात खबर फैलाते हैं, कुछ तो शर्म करो. वो लड़की (पूजा हेगड़े) सलमान की बेटी की उम्र की है. सिर्फ इसलिए कि वे एक साथ एक फिल्म कर रहे हैं (किसी का भाई किसी की जान) कुछ बेवकूफों को लग सकता है कि यह फिल्म के लिए अच्छा प्रमोशन है. लेकिन यह शर्मनाक है. "दोस्त ने आगे ये भी कहा, सलमान खान ऐसी अफवाहों की परवाह नहीं करते हैं.


क्रिटिक उमर संधू ने ट्विटर पर पोस्ट की थी अफवाह
बता दें कि पिछले हफ्ते सेल्फ कलेम्ड क्रिटिक उमैर संधू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस रुमर को पोस्ट किया था कि सलमान खान और पूजा हेगड़े टिनसेल टाउन के न्यू कपल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "ब्रेकिंग न्यूज: टाउन में नया जोड़ा !!! मेगा स्टार #SalmanKhan को #PoojaHegde से प्यार हो गया !! उनके प्रोडक्शन हाउस ने भी उन्हें अगली 2 फिल्मों के लिए साइन किया है !! वे आजकल एक साथ समय बिता रहे हैं !! सलमान खान के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है." हालांकि कुछ यूजर्स ने उमर के सूत्रों पर सवाल भी खड़े किए थे.


 



किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगें कई नए चेहरे
इन सबके बीच बता दें कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल जैसे कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगें.


ये भी पढ़ें:-Nora Fatehi ने जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि के केस के बाद शेयर की पहली पोस्ट, कही ये चौंकाने वाली बात