नई दिल्ली: फैन्स अपने चहेते बॉलीवुड सितारों से मिलने के लिए क्या कुछ नहीं करते. लेकिन कभी कभी वो ऐसे काम कर देते हैं कि उनका ये दीवानापन खबर बन जाता है. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है.


सलमान खान के एक फैन ने कमाल कर दिया. वो सलमान से मिलने के लिए 600 किलोमीटर साइकिल चलाकर गोहाटी पहुंच गया. तिनसुखिया के साइक्लिस्ट भूपेन लिक्सन 600 किलोमीटर साइकिल चलाकर गोहाटी पहुंचे क्योंकि सलमान फिल्मफेयर अवार्ड्स के एक कार्यक्रम में गोहाटी आने वाले थे.


इंडिया बुक में दर्ज है नाम


तस्वीरों में भूपेन के हाथों में एक प्रिंटआउट दिखाई दे रहा है जिस पर लिखा है कि 52 साल के भूपेन का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. उन्होंने एक घंटे में 48 किलोमीटर साइकिल चला थी. इस दौरान उन्होंने हैंडल को हाथ तक नहीं लगाया था.


आरसीबी का नया लोगो आया सामने, विजय माल्या ने कहा- अच्छा है लेकिन जीत हासिल करना


तो जब भूपेन के पता चला कि सलमान खान इस इवेंट में पहुंचने वाले हैं, वो साइकिल उठा कर गोहाटी के लिए चल पड़ा. हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि सलमान का ये फैन उनसे मिल पाया या नहीं.





900 किलोमीटर दूर से आया था अक्षय का फैन 


आपको बता दें कि सलमान के इस फैन की तरह अक्षय कुमार का एक फैन भी उनसे मिलने के लिए 900 किलोमीटर दूर से पहुंचा था. गुजरात के द्वारका से आए इस लड़के के साथ अक्षय ने तस्वीर भी खिंचाई थी.


धार्मिक यात्राएं कराना सरकार का काम नहीं, बुनियादी चीजों पर खर्च हो पैसा- गोविंद सिंह


सलमान खान बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टरों से एक हैं. बॉलीवुड में काम करते हुए उन्हें 32 साल पूरे हो चुके हैं. उनकी फिल्में आज भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देती हैं. उनका नाम ही फिल्म को सफल बनाने के लिए काफी माना जाता है.