Salman khan Video: सलमान खान ने एयरपोर्ट पर नन्हें फैन को किया हग, क्यूट मूमेंट हुआ वायरल
Salman Khan On Airport: यूं तो एयरपोर्ट पर सेलेब्स के कई वीडियोज सामने आते हैं. अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सामने आया है.
Salman Khan On Airport: जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से ही सलमान खान की सिक्योरिटी काफी बढ़ा दी गई है. लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से एक्टर को मिल रही धमकियों के बाद से ही वो काफी सतर्क हो गए हैं. हालांकि इसके बाद भी सलमान अपने फैंस को निराश नहीं होने देते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें सलमान खान हाई सिक्योरिटी के बीच बुलाकर गले लगा लेते हैं.
फैंस बोले एक ही दिल कितनी बार जीतोगे?
सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें हाई सिक्योरिटी के बीच चल रहे सलमान की सिक्योरिटी की नजर से एक चीज छूट जाती है, लेकिन दंबग खान की नजरें इसपर टिक जाती हैं. दरअसल इस वीडियो में सलमान खान हाई सिक्योरिटी के बीच चलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सलमान खान देखते हैं कि एक बच्चा दौड़कर उनके पास आ रहा है. सलमान उस बच्चे को देखते ही रुक जाते हैं और थोड़ा पीछे की ओर आते हैं. इस दौरान बच्चे को मिलने की परमिशन मिल जाती है और वो बच्चा आकर सलमान से लिपट जाता है. सलमान भी बच्चे को हग करते हैं और उसके गालों को थपथपाते हैं.
View this post on Instagram
फैंस का जीता दिल
अब सलमान के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस फिर दिल हार बैठे हैं. इस वीडियो पर कई फैंस हार्ट इमोजी भेज रहे हैं तो कई कमेंट्स सेक्शन में अपना प्यार भेज रहे हैं.
एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, 'एक ने लिखा- सबसे हैंडसम और इंडियन सिनेमा के अब तक के सबसे गुड लुकिंग एक्टर.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'भाई के क्या मोशन हैं स्लो मोशन वीडियो में.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'जलवा है यार भाई का. भाई इनके जैसे कोई नहीं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'कितना अच्छा इंसान है अंदर से भी और बाहर भी.'
यह भी पढ़ें: Birthday Special: अहम मुद्दों पर फिल्में बनाने से बचते हैं Karan Johar, ग्लैमर से नहीं रहना चाहते दूर