Antim Movie Release: सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ दर्शक उनकी ताजा रिलीज फिल्म  'अंतिम' देखते वक्त सिनेमाघर के अंदर पटाखे फोड़ रहे हैं. सलमान ने सभी दर्शकों से गुजारिश की है कि वे सिनेमाघर के अंदर न तो पटाखे ले जाएं और न जलाएं क्योंकि ये जानलेवा साबित हो सकता है. उन्होंने सिनेमाघरों से जुड़े लोगों से भी दर्शकों को अंदर पटाखे ले जाने की अनुमति नहीं दिये जाने और उन्हें अंदर भेजने से पहले उनकी अच्छी तरह से चेंकिंग करने की गुजारिश की है.


कहां की है ये घटना ?


सलमान खान‌ की फिल्म 'अंतिम' शुक्रवार को मालेगांव के सुभाष थिएटर में प्रदर्शित की गई. रात को आखिरी शो के दौरान सिनेमा देखने पहुंचे सलमान के कुछ फैंन ने सिनेमाघर के अंदर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिया, जिससे सिनेमाघर के अंदर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. उल्लेखनीय है कि इस मामले में छावनी पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है और अब तक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया गया है. 


उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले जब जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म‌ 'मुम्बई सागा' रिलीज हुई थी, तब भी इसी सिनेमाघर में इस तरह के हुड़दंग के बीच पटाखे फोड़े जाने की घटना सामने आई थी.


 






सलमान खान‌ की फिल्म‌ 'अंतिम‌' इसी शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने‌ अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स पर औसत कारोबार किया है. इस फिल्म में सलमान खान एक सिख सरदार के रोल में हैं जो फिल्म में एक गैंगस्टर राहुलिया का रोल निभा रहे आयुष शर्मा को पकड़ने की जद्दोजहद करते हुए दिखाई देते हैं.


'लवयात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाले सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा‌ की ये दूसरी फिल्म‌ है और इस फिल्म में महिमा मकवाना उनकी हीरोइन हैं. महिमा‌ ने‌ इससे पहले कई लोकप्रिय सीरियल्स और कुछ वेब शोज में भी काम किया है. 


उल्लेखनीय है कि 'अंतिम' लोकप्रिय मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न पर आधारित है.' अंतिम' को सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त और निर्देशक महेश मांजरेकर ने डायरेक्टर किया है. महेश मांजरेकर सलमान खान के साथ क ई फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं, जिनमें 'दबंग' भी शामिल है.


Katrina Kaif, Ankita Lokhande के बाद Mouni Roy की शादी की डेट आई सामने, इस दिन एक्ट्रेस Suraj Nambiyar के साथ लेंगी सात फेरे


Sa Re Ga Ma Pa 2021: Salman Khan ने सुनाए मजेदार किस्से, बोले- मैं बचपन में सेट पर Aditya Narayan की नाक पोंछा करता था