Birthday Special Salim Khan: 'शोले (Sholay)', 'दीवार (Deewaar)', 'जंजीर (Zanjeer)' और 'डॉन (Don)' जैसी क्लासिकल फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले बॉलीवुड (Bollywood) के लिजेंड स्क्रीन राइटरों (Screen Writers) में से एक सलीम खान आज अपना 87वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. अपनी लिखी हुई फिल्मों में एक्शन, रोमांस, ट्रैजिडी और ड्रामें का तड़का लगाने वाले सलीम खान की पर्सनल लाइफ भी किसी शानदार फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं थी. एक बार उनके एक फैसले ने पूरे घर को उनके खिलाफ तक कर दिया था. आइए जानते हैं सलमान खान (Salman Khan) के पिता के उस फैसले के बारे में जिसने उनकी लाइफ में कई अड़चनों को पैदा कर दिया था.


शादी में आई अड़चने


अपनी बेहतरीन स्क्रीन राइटिंग की खुशबू से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लेने वाले सलीम खान का दिल फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर डांसर हेलेन के लिए धड़कने लगा था. हेलन भी सलीम खान को दिलो जान से प्यार करने लगी थी. अपनी मोहब्बत को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सलीम खान ने हेलन से शादी करने का फैसला कर लिया. बस इसी के बाद पत्नी सलमा खान और बेटे सलमान के साथ पूरा परिवार उनके खिलाफ हो गया लेकिन तमाम अड़चनों के बाद भी सलीम ने किसी की बात नहीं सुनी और आखिरकार उन्होंने हेलन को अपनी दुल्हन बना ही लिया.


शादी के बाद दूर हुई अड़चने


शुरु-शुरु में तो सलीम खान (Salim Khan) का पूरा परिवार उनसे इस बात को लेकर बहुत ही नाराज था लेकिन बाद में जब हेलन (Helen) ने सबको अपने ही परिवार की तरह मोहब्बत दी तो बाद में सब एक साथ खुशी-खुशी रहने लगे. फिल्मी गलियारों में अक्सर सलीम खान अपनी दोनों पत्नियों और पूरे परिवार के के साथ काफी हसी खुशी  नजर आते रहते हैं. सलीम खान ने हेलन की तारीफ करते हुए एक लेख में इस बात का जिक्र किया था कि हमने इसलिए बच्चों के बारे में नहीं सोचा क्योंकि हेलन को एक रेडीमेड परिवार मिला.


ये भी पढ़ें: मशहूर एक्टर Vikram Gokhale आईसीयू में एडमिट, कई अंगों ने काम करना किया बंद