Salman Khan News: कौनसी डिशेज हैं समलान खान की फेवरेट? बहन अर्पिता खान ने खोल दिए भाईजान से जुड़े राज
Salman Khan Favorite Food: सलमान खान खाने के बहुत शौकीन हैं. उनकी बहन अर्पिता ने उनकी फेवरेट डिश के बारे में खुलासा किया है.
Salman Khan Favorite Food: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने पति आयुष शर्मा और बड़े भाई के छुपे राज खोले हैं. उन्होंने सलमान की कुकिंग स्किल और पति आयुष की चीट मील के बारे में खुलकर बात की. अर्पिता ने बताया कि आयुष को हेल्दी खाना बहुत पसंद है.
कैसी डायट लेते हैं अर्पिता खान के पति?
अर्पिता ने आईएएनएस को बताया, 'आयुष हेल्दी खाना पसंद करते हैं, इसलिए उन्हें प्रोटीन और सलाद, क्लासिक मिसो कॉड, सैल्मन सेविचे और द हमाची कार्पेस्को बहुत पसंद हैं.' उन्होंने बताया कि आयुष हफ्ते में एक बार टेस्टी लेकिन कैलोरी से भरपूर डिश का लुत्फ उठाते हैं. अर्पिता ने बताया, "हफ्ते में एक बार अपने चीट डे पर वो पिज्जा, ट्रफल पास्ता और वेनिला चीज केक का आनंद लेते हैं.'
सलमान खान हैं खाने के शौकीन
अर्पिता खान ने ये भी बताया कि उनके भाई सलमान खान भी खाने के शौकीन हैं. उन्हें घर का खाना बहुत पसंद है, जिसमें राजमा चावल, कुरकुरी भिंडी और मटन बिरयानी के अलावा कई बाकी टेस्टी डिश शामिल हैं. अर्पिता ने अपने भाई सलमान की खाने की आदतों के बारे में बात करते हुए बताया, 'हां, भाई निश्चित रूप से खाने के शौकीन हैं, ठीक वैसे ही जैसे परिवार में हम सभी हैं. उन्हें घर का खाना बहुत पसंद है, ये उनके लिए सबसे सुकून देने वाला होता है.'
अर्पिता ने कहा, "मटन बिरयानी, चुकंदर चिकन, दाल गोश्त, देसी जंगली चिकन, राजमा चावल, कुरकुरी भिंडी ऐसी डिश हैं जिन्हें हम सभी पसंद करते हैं और बड़े चाव से खाते हैं."
सलमान खान की कुकिंग
उन्होंने बताया कि सलमान ने अपनी एक स्पेशल डिश तैयार की है, जो घर में सभी को पसंद आती है. उन्होंने कहा, "हमारे पास भाई द्वारा बनाई गई मिक्सचर नामक अपनी एक स्पेशल डिश है. ये सबसे बढ़िया है."
वर्क फ्रंट पर सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन 'गजनी' फेम एआर मुरुगादॉस ने किया है. इसमें रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में हैं. सलमान और रश्मिका इस फिल्म में पहली बार एक साथ दिखाई देंगे. फिल्म ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- SS Rajamouli Dance Video: एस एस राजामौली के डांस का जलवा, भतीजे की प्री-वेडिंग में पत्नी संग लगाए ठुमके