कैटरीना कैफ के लिए प्रोड्यूसर से भिड़ गए थे सलमान खान, संजय दत्त की पार्टी में हुआ था हंगामा
Salman Khan Fight With Producer: सलमान और कैटरीना को लेकर कहा जाता है कि दोनों ने 4 साल तक डेटिंग की. 2009 में उनका ब्रेकअप हो गया था इसके बावजूद एक बार सलमान कैट के लिए एक प्रोड्यूसर से लड़ पड़े थे.
![कैटरीना कैफ के लिए प्रोड्यूसर से भिड़ गए थे सलमान खान, संजय दत्त की पार्टी में हुआ था हंगामा salman khan fight with producer bunty walia for katrina kaif in sanjay dutt wife maanyata dutt birthday party कैटरीना कैफ के लिए प्रोड्यूसर से भिड़ गए थे सलमान खान, संजय दत्त की पार्टी में हुआ था हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/17/751a01f960daccdbfd4d2ac6d8c6b8931729153557944646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Fight With Producer: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का नाम अब तक कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. संगीता बिजलानी, सोमी अली से लेकर ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ संग उनके अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. एक किस्सा हम आपको तब का बता रहे हैं जब सलमान कैटरीना के लिए वे भरी महफिल में प्रोड्यूसर से भिड़ गए थे.
बात साल 2011 की है जब संजय दत्त ने अपनी वाइफ मान्यता दत्त के लिए एक शानदार बर्थडे पार्टी रखी थी. इस पार्टी में अमीषा पटेल, नेहा ओबेरॉय, फरदीन खान, जायद खान और आशीष चौधरी जैसी हस्तियां शामिल हुई थीं. इंडिया टुडे की मानें तो इस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे थे जिनकी प्रोड्यूसर बंटी वालिया के साथ बहस हो गई थी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया था.
सोहेल खान के साथ विवाद को लेकर प्रोड्यूसर से खफा थे सलमान
दरअसल बंटी वालिया और सलमान खान के भाई सोहेल खान पहले पार्टनरशिप में थे लेकिन प्रोड्यसूर ने बाद में खुद को इस बिजनेस से अलग कर लिया था. इसे लेकर सलमान पहले से बंटी वालिया से खफा थे. लेकिन बंटी से उनकी झड़प की असल वजह सोहेल नहीं बल्कि कैटरीना कैफ थीं.
फ्रेंच फिल्म का रीमेक बनाना चाहती थीं कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ उस वक्त फ्रेंच फिल्म 'स्विंडलर्स' का हिंदी रीमेक बनाना चाहती थीं. इस फिल्म से एक्ट्रेस फिल्म मेकिंग में डेब्यू करने वाली थीं. खबरें थीं कि इस फिल्म के जरिए कैटरीना अपनी बहन इसाबेल कैफ को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहती थी. लेकिन बाद में कैटरीना ने 'स्विंडलर्स' के राइट्स ना खरीदने का फैसला किया.
कैटरीना के लिए प्रोड्यूसर से भिड़े सलमान खान
इस बीच बंटी वालिया ने इस फ्रेंच फिल्म के राइट्स खरीद लिए और इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया. जब सलमान खान को इस बारे में पता चला और तो उन्हें ये बात पसंद नहीं आई और वे संजय दत्त की पार्टी में ही प्रोड्यूसर से लड़ पड़े.
ये भी पढ़ें: जब इनकम टैक्स के एक मसले में फंसे थे जीतेंद्र, रेखा ने की थी मदद, ऑफिसर्स को खुद परोसा था नाश्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)