'एक था टाइगर' में सलमान के लिए खतरा उठाने वाले स्टंटमैन के निधन पर कबीर खान ने किया पोस्ट, कैटरीना कैफ ने यूं किया रिएक्ट
Stuntman Conrad Palmisanos Dies: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'एक था टाइगर' के स्टंटमैन का निधन हो गया है. डायरेक्टर कबीर खान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है जिस पर कैटरीना कैफ ने भी रिएक्ट किया है.
Stuntman Conrad Palmisanos Dies: सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक था टाइगर फिल्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना ने खूब एक्शन सीन किए थे, जो काफी दमदार थे. इस फिल्म में सलमान-कैटरीना के स्टंटमैन conrad palmisanos थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं.
नही रहे सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' के स्टंटमैन
जी हां, एक था टाइगर में सलमान और कैटरीना को जबरदस्त स्टंट कराने वाले स्टंटमैन conrad palmisanos का निधन हो गया है. उनके निधन पर फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने भी शोक व्यक्त किया है. कबीर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. ये फोटो एक था टाइगर के शूट के दौरान की है. फोटो में conrad palmisanos, कैटरीना और कबीर खान नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ ने पोस्ट पर किया रिएक्ट
फोटो के साथ कबीर खान ने कैप्शन में लिखा है- RIP मेरे दोस्त...एक था टाइगर में हमें जबरदस्त एक्शन देने के लिए बहुत शुक्रिया conrad palmisanos, मैं तुम्हें हमेशा याद करूंगा.' कबीर खान की इस पोस्ट पर कैटरीना कैफ ने भी रिएक्ट किया है. कैटरीना ने कमेंट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है.
बता दें कि, एक था टाइगर फिल्म के बाद इसके दो पार्ट और आ चुके हैं. 'एक टाइगर जिंदा' है और दूसरा 'टाइगर 3'. इन तीनों ही फिल्मों सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आए हैं. टाइगर 3 पिछले साल ही दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म में सलमान ने अंडरकवर एंजेट का किरदार निभाया है.
यह भी पढ़ें: कौन है वो मिस्ट्री मैन जिसके साथ जुड़ रहा कंगना रनौत का नाम? 'तेजस' एक्ट्रेस ने खुद कर दिया रिवील