KKBKKJ Vs Bharat  Box Office: चार साल के ब्रेक के बाद इस साल ईद के मौक पर सलमान खान (Salman Khan) की लीड रोल वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)  रिलीज हुई थी. फिल्म की ओपनिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही लेकिन सलमान की इस कंपलीट फैमिली एंटरटेनर फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी और शानदार कमाई की. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.


 हालांकि सलमान की लेटेस्ट रिलीज उनकी अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पा रही है. साल 2019 में ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘भारत कमाई के मामले में ‘किसी का भाई किसी की जान’ से काफी आगे थी.


भारत’ वर्सेस ‘किसी का भाई किसी की जान’ की कमाई
सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को ऑडियंस का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. ये फिल्म एक्टर की पिछली कई फिल्मों का अब तक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. सलमान की 2019 में आई फिल्म ‘भारत’ और लेटेस्ट रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ की  कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक



  • पहले दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 15.81 करोड़ की कमाई की जबकि भारत’ ने पहले दिन 42.30 करोड़ का कारोबार किया था

  • दूसरे दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 25.75 करोड़ कमाए तो ‘भारत’ ने दूसरे दिन  31 करोड़ रुपयों की की कमाई की थी.

  • ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने तीसरे दिन 26.61 करोड़ कमाए तो वहीं ‘भारत’ ने तीसरे दिन 22.2 करोड़ कमाए थे.

  • चौथे दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ की कमाई  10.50 करोड़ रही जबकि चौथे दिन ‘भारत’ की कमाई 26.7 करोड़ रुपये थी.

  •  25 सितंबर 2019 तक ‘भारत’ ने 251.27 करोड़ और विदेशों में 74.31 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 325.58 करोड़ था.

  • बता दें कि भारत 2019 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी.  


भारत’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ स्टार कास्ट
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी साल 2019 की सलमान की ब्लॉक बस्टर फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तबू, जैकी श्राफ और सुनील ग्रोवर ने अहम रोल प्ले किया था. वहीं लेटेस्ट रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म में सलमान और पूजा हेगड़े ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी अहम रोल में हैं.


ये भी पढ़ें:-किशोर कुमार संग दूसरी शादी के समय सात महीने की प्रेग्नेंट थीं ये एक्ट्रेस, 26 साल की उम्र में पहले पति की हुई थी मौत