(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पसलियों में चोट की वजह से रुकी Salman Khan की सिकंदर की शूटिंग, ईद पर नहीं रिलीज होगी फिल्म?
Salman Khan Film Sikander Shooting Stop: सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग रुकी हुई है. खबर है कि सलमान खान को चोट लग गई है, इस वजह से ऐसा किया गया है.
Salman Khan Film Sikander Shooting Stop: सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है और कहा गया है कि सिकंदर ईद पर रिलीज होने वाली है. खैर हाल ही में भाईजान एआर मुरुगादास की फिल्म सिकंदर की शूटिंग से वक्त निकालकर मुंबई के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
इस दौरान भाईजान ने अपनी 2009 की फिल्म वांटेड के गाने जलवा पर डांस किया और लोगों से गणेश चतुर्थी के मौके पर इको-फ्रेंडली गणपति लाने के लिए कहा. लेकिन खबर आ रही है कि सलमान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग रुक गई है. चलिए जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है.
सलमान की तबीयत पर फैंस ने जताई चिंता
मुंबई में आयोजित हुए उस कार्यक्रम के वक्त जब सलमान खान डांस कर रहे थे तो थोड़ी परेशानी में नजर आए. इस दौरान कार्यक्रम के होस्ट ने खुलासा किया कि सलमान को पसलियों में चोट लगी है. जब सलमान के डांस के ये वीडियोज सामने आए तो उनके फैंस परेशान हो गए.
फैंस ने सलमान खान के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की. एक फैन ने लिखा, ‘अब समय आ गया है कि सलमान खान अपनी पसलियों की चोट को गंभीरता से लें. मैं प्रार्थना करता हूं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं.’ दूसरे ने लिखा, ‘स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है... सलमान सर, अपना ख्याल रखें.’
View this post on Instagram
चोट की वजह से रुकी शूटिंग!
कुछ फैंस ने अनुमान लगाया कि सलमान की पसलियों में चोट के कारण उनकी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग रोक दी गई है. एक फैन पेज ने लिखा, ‘हमें अभी पता चला है कि हमारे पसंदीदा स्टार सलमान खान अस्वस्थ हैं और इस वजह से उनकी फिल्म सिकंदर की शूटिंग रोक दी गई है.
हम इस खबर से परेशान हैं और रश्मिका के फैन होने के नाते हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.’ पिंकविला की मानें तो सलमान खान 26 अगस्त से मुंबई में 'सिकंदर' के 45-दिन के मैराथन शेड्यूल पर हैं.
बड़े स्तर पर होगी शूटिंग
रिपोर्ट में कहा गया है कि साजिद नाडियाडवाला और प्रोडक्शन टीम ने मुंबई के एक स्टूडियो में एक भारी-भरकम सेट का बनाया है, जिसमें कि शहर के कुछ हिस्सों का क्लोन बनाकर रखा गया है और उसमें शूटिंग की जाएगी.
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि मुंबई शेड्यूल के बाद 'सिकंदर' की टीम भारत के एक महल में 15 से 20-दिन के लिए शेड्यूल की शूटिंग करने की योजना बना रही है.
वे फिलहाल ऐसी लोकेशन की तलाश कर रहे हैं जो फिल्म में भव्य लगे. इस साल नवंबर के आसपास तीसरा शेड्यूल शुरू होने की उम्मीद है. 'सिकंदर' को ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर रिलीज करने की प्लानिंग है.
यह भी पढ़ें: Hurun List 2024: बॉलीवुड के सबसे अमीर सेलिब्रिटी बने शाहरुख खान, लिस्ट में जूही चावला सहित कई और सितारे भी हैं