एक्सप्लोरर
Advertisement
शाहिद की 'कबीर सिंह' और सलमान की पेशकश 'नोटबुक' नहीं होगी पाकिस्तान में रिलीज
सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म 'नोटबुक ' ट्रेलर आज रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस का खासा प्यार भी मिल रहा है. लेकिन अब फिल्म की टीम ने देश में बदले हालातों के चलते एक बड़ा फैसला लिया है.
सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म 'नोटबुक ' ट्रेलर आज रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस का खासा प्यार भी मिल रहा है. लेकिन अब फिल्म की टीम ने देश में बदले हालातों के चलते एक बड़ा फैसला लिया है.
फिल्म के निर्माता मुराद खेतनी ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि वो अपनी आगामी दो फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे. बता दें कि ये दोनों फिल्में है शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' और सलमान खान के बैनर तले बनी 'नोटबुक'.
निमार्ता ने कहा , हम अपनी फिल्म 'नोटबुक' पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे. साथ ही हमारी आगामी फिल्म कबीर सिंह और सैटेलाइट शंकर भी वहां रिलीज नहीं की जाएंगी. बता दें कि इससे पहले भी कई और निर्माताओं ने पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज करने से इंकार कर दिया है.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकवादियों की इस कायराना हरकत के बाद से बॉलीवुड सहित पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. इसी के मद्देनजर बॉलीवुड के कई नामी निर्माताओं ने पाकिस्तान में अपनी फिल्में रिलीज करने से गुरेज किया है. साथ ही इंडस्ट्री ने एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से किनारा कर लिया है.
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भारत' से पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के गाने को रिप्लेस कर दिया है. बता दें कि फिल्म 'नोटबुक ' का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है और ये फिल्म कश्मीर की ही पृष्ठ भूमि पर आधारित है.
फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री प्रनूतन बहल लीजेंड एक्ट्रेस नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं. वहीं, जहीर इकबाल गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से तालुख रखते हैं और अपना डेब्यू करने से एक कंस्ट्रक्शन व्यवसाय का प्रबंधन कर रहे थे. जहीर ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और इससे पहले बतौर असिस्टेंट काम कर चुके है.
यहां देखें फिल्म 'नोटबुक' का ट्रेलर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion