'टाइगर ज़िंदा है' की ब्लॉकबस्टर कमाई से गदगद हुए सलमान, जानें पहला रिएक्शन
ये फिल्म अब तक कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. सलमान इस फिल्म का क्रेडिट खुद ना लेकर दर्शकों को देना चाहते हैं.
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी धाक बनाए हुए है. ये फिल्म 12 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 288 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ये फिल्म अब तक कुल 423.59 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस कमाई से सलमान-कैटरीना सहित पूरी स्टारकास्ट बहुत खुश है. सलमान इस फिल्म का क्रेडिट खुद ना लेकर दर्शकों को देना चाहते हैं. पहली बार इस कलेक्शन पर सलमान खान ने रिएक्ट किया है.
सलमान ने अंग्रेजी अखबार मिड-डे से बात करते हुए कहा, ''हमारे लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया मायने रखती हैं. फिल्म को जितना प्यार मिला है उससे हम लोग बहुत ही ज्यादा खुश हैं. अली अब्बास जफर के साथ ये मेरी दूसरी फिल्म है और मैं आगे भी उनके साथ काम करने के बारे में सोचूंगा.''
जब टाइगर से ये पूछा गया कि क्या इस सफलता के पीछे सलमान और कैटरीना की केमेस्ट्री का भी कमाल है तो उन्होंने कहा,''अगर हम प्रोडक्शन पर पैसा खर्च करते और फिल्म का प्लॉट अच्छा नहीं होता तो फिल्म लोगों को पसंद नहीं आती. हमने लव स्टोरी को भी सही तरीके से पेश करने की कोशिश की और वो एंगल काम भी किया.''
आपको बता दें कि ये फिल्म अब तक कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. यहां पढ़ें- Box Office: आमिर खान की फिल्म को पछाड़ सलमान खान की TZH ने कमाए इतने करोड़
इस फिल्म को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं.
'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.