एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali को हुई Salman Khan की चिंता, गोलीबारी मामले पर बोलीं-'मैं अपने दुश्मनों के लिए भी कभी नहीं...'
Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले के एक महीने बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का रिएक्शन आया है. सोमी अली ने कहा कि सलमान इन सब चीजों से गुजरने के हकदार नहीं हैं.
Somi Ali On Salman Khan Firing Incident: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर एक महीने पहले गोलीबारी की घटना ने हर किसी को दहला दिया था. वहीं अब सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इस घटना पर रिएक्शन दिया है. दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में सोमी ने खान ने कहा कि वे इस घटना के बारे में जानकर शॉक्ड हो गई थीं.
सोमी अली ने सलमान खान गोलीबारी मामले पर दिया रिएक्शन
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने कहा, “स्पेशली सलमान के साथ अभी जो हो रहा है, मैं अपने दुश्मन के लिए कभी ये कामना नहीं करूंगी चाहे किसी भी दौर से गुजरे हों. सब कुछ कहा और किया गया, कोई भी उस स्थिति का हकदार नहीं है जिससे वह गुजरे हैं. मेरी दुआएं उनके साथ हैं. चाहे कुछ भी हो गया हो, जो बीत गया उसे बीत जाने दो. मैं कभी नहीं चाहूंगी कि किसी के साथ भी ऐसा हो, चाहे वह सलमान हों, शाहरुख हों या मेरा पड़ोसी.”
सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द ना सहना पड़े
सोमी अली ने आगे कहा,“मैं कभी नहीं चाहूंगा कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े और मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. जब मुझे और मेरी मां को इस घटना के बारे में पता चला, तो हम चौंक गए,'' उन्होंने आगे कहा कि सलमान अभी जो अनुभव कर रहे हैं, उससे गुजरने का कोई भी हकदार नहीं.
View this post on Instagram
14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
बता दें कि14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार ने तड़के सवेरे कई राउंड फायरिंग की थी.बाद में, यह बताया गया कि इस हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. दरअसल गैंगस्टर के भाई अनमोल बिश्नोई ने गोलीबारी की घटना के कुछ घंटों बाद एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी. इस मामले मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
वहीं इस महीने की शुरुआत में, गिरफ्तार आरोपियों में से एक अनुज थापन की कथित तौर पर मुंबई पुलिस की हिरासत में आत्महत्या से मौत हो गई थी. जबकि पुलिस ने दावा किया कि थापन ने जेल में खुद को मार डाला. हालांकि थापन के परिवार आरोप लगाया और दावा किया कि उसे मार दिया गया था.फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: सुरभि चंदना की शादी को पूरे हुए दो महीने, 'चूड़ा वधना' रस्म पर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, वीडियो किया शेयर