सलमान खान फायरिंग केस में चार्जशीट दाखिल, एक्टर का बयान भी दर्ज, बोले- 'धमकियां सिर्फ पैसों की उगाही के लिए दी जा रही'
Salman Khan Firing Case: सलमान खान गोलीबारी मामले में पुलिस ने 1700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें एक्टर के बयान भी दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि पैसों की उगाही के लिए धमकियां दी जा रहीं.
Salman Khan Firing Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में MCOCA कोर्ट में 1,736 पन्नों की चार्जशीट दायर कर दी है. आपको बता दें कि इस चार्जशीट में अप्रैल के महीने में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना से संबंधित बिश्नोई गिरोह के बारे में खुलासा हुआ है.
चार्जशीट में क्या कहा गया है?
इसमें बताया गया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उत्तर-पश्चिम भारत में अपनी सफलता के बाद महाराष्ट्र में भी अपनी धाक जमाने की कोशिश की. बिश्नोई ने सलमान खान को धमकाने और पैसे वसूलने के उद्देश्य से निशाना बनाया, ताकि वह अपनी वसूली के धंधे को आगे बढ़ा सके. एक अधिकारी ने बताया कि चार्जशीट में बताया गया है कि कैसे बिश्नोई का इस मामले में एक्टिव रोल है और उसे साबित करने वाले ठोस डिजिटल सबूत शामिल किये गए हैं,य
चार्जशीट में यह भी खुलासा किया गया है कि पुर्तगाल से फेसबुक पोस्ट शेयर किया गया था जिसमे इस वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली गई थी. इस चार्जशीट में अनमोल बिश्नोई और गिरफ्तार आरोपी के बीच की बातचीत की 3-5 मिनट की रिकॉर्डिंग भी जोड़ी गई है, और बताया गया है कि अनमोल बिश्नोई की आवाज के नमूने फोरेंसिक विश्लेषण के दौरान मेल खाते हैं.
चार्जशीट में सलमान-अरबाज के बयान भी शामिल
चार्जशीट में सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान के बयान भी शामिल हैं. अपने बयान में, सलमान ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, फिर भी उन्हें और उनके पूरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है और वे पीड़ित हो रहे हैं. उनका मानना है कि बिश्नोई यह सब उन्हें धमकाने और पैसे वसूलने के लिए कर रहा है. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में बिश्नोई गिरोह से मिली धमकियों की कई घटनाएं बताई.
सलमान बोले डर के माहौल में पड़ रहा जीना
उन्होंने आगे कहा कि उनके परिवार को बिश्नोई गिरोह से लगातार मिल रही धमकियों के कारण डर के माहौल में जीना पड़ रहा है. सलमान का मानना है कि उन्होंने इन धमकियों को उकसाने के लिए कुछ भी नहीं किया है और ये धमकियां सिर्फ उन्हें पैसे वसूलने के लिए दी जा रही हैं. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों की कई घटनाएं बताईं, जिनमें धमकी भरे ईमेल, संदेश, उनके निवास के बाहर छोड़े गए नोट और उनके घर पर गोलीबारी की घटना शामिल हैं.
चार्जशीट में ठोस डिजिटल और फोरेंसिक सबूत शामिल
अरबाज खान ने भी एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई के खिलाफ इन धमकियों के कारण उनका परिवार कैसे डर के माहौल में जी रहा है. क्राइम ब्रांच द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में ठोस डिजिटल और फोरेंसिक सबूत शामिल हैं, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई द्वारा गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी लेने वाला एक फेसबुक पोस्ट शामिल है.
चार्जशीट के अनुसार, यह पोस्ट पुर्तगाल से अनमोल बिश्नोई द्वारा लॉरेंस के निर्देश पर किया गया था. यह पोस्ट गिरफ्तार आरोपी विक्की गुप्ता के मोबाइल फोन पर भी पाया गया था. इसके अलावा, क्राइम ब्रांच ने गुप्ता के फोन पर 3-5 मिनट की रिकॉर्डिंग भी पाई, जिसमें वह अनमोल बिश्नोई से बात करते हुए और सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की योजना बनाते हुए सुना गया. एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता और मुंबई के लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए बिश्नोई गिरोह ने यह साजिश रची थी जिसके सबूत जांच के दौरान मिले हैंय
चार्जशीट में बिश्नोई के बारे में अन्य मामलों के संदर्भ शामिल हैं, जिनमें विभिन्न एजेंसियों द्वारा उसके खिलाफ दर्ज लगभग 50-60 मामले शामिल हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, वसूली, गोलीबारी और मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप शामिल हैं.
MCOCA कोर्ट में दायर की गई है चार्जशीट
चार्जशीट को सोमवार को विशेष MCOCA कोर्ट में दायर किया गया था जिसे कोर्ट संज्ञान में लिया है. इस चार्जशीट में 46 गवाहों के बयान शामिल हैं, जिनमें दो आरोपियों के कन्फेशन भी हैं. यह चार्जशीट छह व्यक्तियों के खिलाफ दायर की गई है, जिन्हें जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था, जिनमें विक्की गुप्ता और सागर पाल भी शामिल हैं, जिन्होंने 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की थी. अन्य आरोपी अनूज थापन और सोनू कुमार बिश्नोई हैं, जिन्होंने हथियारों की आपूर्ति की थी. थापन ने क्राइम ब्रांच लॉकअप में जांच के दौरान आत्महत्या कर ली थी. अन्य आरोपियों में मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल उर्फ हरी शामिल हैं, जिन्होंने अन्य लोगों को देखरेख और फाइनांशियल सपोर्ट दिया था.
चार्जशीट में तीन वांटेड आरोपियों के नाम भी शामिल हैं: वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई, उसका भाई अनमोल बिश्नोई, और रोहित गोडरा, जो अमेरिका और कनाडा में होने का संदेह है, और कानून प्रवर्तन से बचने के लिए विभिन्न पासपोर्ट का उपयोग करके एक देश से दूसरे देश जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे Usha Uthup के पति जानी चाको उत्थुप, 78 साल की उम्र मे दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत