Salman Khan Bone Marrow Doner: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भारत के हाईपेड एक्टर हैं जो किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं. सलमान खान फिल्मों के अलावा चैरिटी का काम भी दिल खोलकर करते हैं. ऐसे ही कई साल पहले उन्होंने एक बच्ची की जान बोन मैरो डोनेट करके बचाई थी. इस तरह सलमान खान भारत के पहले बोन मैरो डोनर बन गए थे.
एक बच्ची ब्लड कैंसर से जूझ रही थी जिसके इलाज के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत हुई. इस बच्ची की मां ने सलमान खान के सामने दूसरे लोगों के मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई सामने नहीं आया लेकिन बाद में सलमान खान सामने आए और उन्होंने वादा किया.
सलमान खान ने पूरा किया था अपना वादा
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने बोन मैरो डोनर रजिस्ट्री करवाई और भारत के पहले बोन मैरो डोनर बनकर अपने वादे को पूरा किया. MDRI के बोर्ड मेंबर में एक डॉ. सुनील पारेख ने बाद में इस बात का खुलासा किया था.
उन्होंने बताया था कि 4 साल की बच्ची जिसका नाम पूजा था उसके बारे में जानने के बाद उन्होंने दान के लिए अपनी फुटबॉल टीम को भी साथ कर लिया. जब टीम अंतिम पलों में हार गई तो भी सलमान पीछे नहीं हटे और उन्होंने उस बच्ची की मदद की. इस काम में उनका साथ उनके छोटे भाई अरबाज खान भी आगे आए थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जब उस महिला ने अपनी बेटी के लिए ऑडियंस में बैठे सभी लोगों से मदद मांगी तो सलमान ने वादा किया. सलमान इस वीडियो में बोल रहे हैं कि वो अपना बोन मैरो टेस्ट कराएंगे अगर मैच कर गया तो वो उनकी पूरी मदद करेंगे.
सलमान खान 'Being Human' के जरिए करते हैं चैरिटी
उस बच्ची को सलमान खान ने बचा लिया लेकिन इतना ही नहीं उन्होंने ऐसे कई काम किए हैं जिससे कई लोगों की जान बची है. सलमान खान कई बार बता चुके हैं कि उनका ब्रांडेड 'बींग ह्यूमन' स्टोर से होने वाली बिक्री का आधे से ज्यादा पैसा उनके 'बींग ह्यूमन' चैरिटी में ही जाता है.
इसके अलावा सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई छोटे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की भी मदद की है. जिनमें सोमी अली, फराज खान, राखी सावंत जैसे कलाकार इंडस्ट्री में मौजूद हैं. ये सभी बताते हैं कि इन्होंने सलमान खान से मदद मांगी तो स्टार ने उनका साथ दिया.
यह भी पढ़ें: जब Sanjay Dutt ने पी थी पहली सिगरेट तब पड़े थे जूते, इकलौते बेटे का मोह छोड़ दत्त साहब ने लिया था सख्त फैसला