Salman Khan First Salary: आपके बच्चों की पॉकेट मनी से भी कम थी सलमान खान की पहली कमाई, दिनभर मेहनत के बाद मिले थे बस इतने रुपये
Salman Khan First Salary: सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनका किसी फिल्म में होना ही उसकी कामयाबी की गारंटी माना जाता है.सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रॉबिन हुड के नाम से मशहूर सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनका किसी फिल्म में होना ही उसकी कामयाबी की गारंटी माना जाता है. सिनेमा की दुनिया में कहा जाता है कि अक्सर फिल्मी सितारों के बच्चों को जल्दी और बड़ा काम मिल जाता है, लेकिन उस दौर में बड़े लेखक सलीम खान का बेटा होने के बावजूद सलमान खान को इसका कुछ खास फायदा नहीं मिला था.
अपने दम पर करियर
Salman Khan First Salary: सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई. फिल्मों में आने के लिए सलमान ने काफी मेहनत की. आज करोड़ों दिलो पर राज करने वाले दबंग खान के बारे में शायद ही ये बात कोई जानता हो कि उनकी पहली कमाई मात्र 75 रुपये थी. 75 रुपये कमाने के लिए सलमान ने ताज होटल में एक कार्यक्रम के दौरान बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था.
इसके बाद सलमान को फिल्म बीवी हो तो ऐसी में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उनका रोल छोटा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए उन्हें 11 हजार रुपये मिले थे. उनके करियर को फिल्म मैंने प्यार किया से एक नई ऊंचाई मिली और इसके बाद सलमान ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
करोड़ों के मालिक हैं अब सलमान
75 रुपये से शुरुआत करने वाले सलमान खान आज करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. फोर्ब्स की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ती 293 मिलियन डॉलर आंकी गई थी जो साल 2021 में बढ़कर 380 मिलियन डॉलर हो गई थी.
सलमान की आने वाली फिल्में
इन दिनों सलमान खान अपनी कई फिल्मों में बिजी चल रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में टाइगर 3 और कभी ईद कभी दिवाली प्रमुख है. इसके साथ वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी कैमियो करते नजर आएंगे.
Amitabh Bachchan के इस 1 डायलॉग में ही छिपी है फिल्म Pink की पूरी कहानी- 'न का मतलब न होता है'
जब ड्रग्स की लत से परेशान Sanjay Dutt ने पिता से मांगी मदद, सुनील दत्त ने उठाया था ये बड़ा कदम