नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के करीब 5 दिन सलमान खान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया. सलमान ने अटल बिहारी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, “अटल जी जैसे ग्रेट लीडर, महान राजनेता, वक्ता और एक असाधारण इंसान को खो देने का दुख हो रहा है.”


 





अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के करीब 5 दिन बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने पर फैंस ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर दिया. कुछ फैंस ने उन्हें लेकर मजाक करना शुरू कर दिया तो कुछ उन्हें क्रिटिसाइज भी किया. ट्विटर पर @avi_kaushik4 के हैंडल ने ट्वीट किया भाई इतने दिनों से गांझा पीकर सो रहे थे ? तो वहीं @Richatriya नाम के हैंडल ने सलमान का बचाव करते हुए ट्वीट किया कि टाइगर सो रहा था.


अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के 5 दिन बाद सलमान खान ने जताया दुख


ट्रोल्स यहीं नहीं रुके @UrsBrijesh नाम के हैंडल ने लिखा कि भाई न्यूज अभी मिली है लगता, भाई आपके यहां कौन-सा अखबार आता है? तो वहीं @mayur_valodra_ ने लिखा कि शायद भाई का इंटरनेट स्लो था, अभी नेटवर्क आया होगा तभी उन्होंने ट्वीट किया.


उनके निधन पर देश और दुनिया के तमाम लोगों ने दुख व्यक्त किया. सिनेमा जगत की भी कई बड़ी हस्तियों ने उनके गुज़रने पर गहरा दुख जताया. 17 अगस्त की शाम को राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय स्मृति स्थल में उनका अंतिम संस्कार किया गया.


बकरीद के मौके पर जॉन अब्राहम ने फैंस को दिया ये खास तोहफा, देखें वीडियो


गौरतलब है कि सलमान खान इस वक्त माल्टा में अपनी अगली फिल्म 'भारत' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया गया, जिसके बाद दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए सलमान माल्टा पहुंचे हैं.