कोरोना वायरस लगातार देश में फैल रहा है और साथ ही देश में डॉक्टर्स और पुलिसवालों के साथ हो रही बदसलूकी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. अब इसे लेकर सलमान खान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही सलमान ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को भी खूब खरी खोटी सुनाई है. सलमान ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि वो सिर्फ दो दिन की छुट्टी के लिए अपने फार्म पर गए थे. लेकिन उसके बाद सबकी छुट्टी हो गई यानी की लॉकडाउन हो गया और जो जहां था वहीं फंस कर रह गया.


सलमान ने वीडियो में बताया कि उन्होंने रूल बनाया है कि वो लोग वहां से बाहर नहीं जाते और न ही किसी बाहर के सदस्य को अंदर आने देते हैं. वो सिर्फ राशन लेने के लिए बाहर जाते हैं. वीडियो में सलमान ने अपने एक स्टाफ मेंबर की गलती का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि राशन लेने गए उनकी एक टीम के मेंबर ने बार जाकर मास्क उतार दिया जो कि गलत था.


इसके अलावा सलमान ने बेहद भावुक अपील करते हुए लोगों से इस लॉकडाउन का पालन करने की बात कही और डॉक्टर्स का सम्मान करने की अपील की. सलमान ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं वो बहुत बहादुर हैं. लेकिन क्या वो इतने बहादुर हैं कि अपनी गलती की वजह से अपने घरवालों की जान खतरे में डालेंगे और फिर उन्हीं के जनाजे को कंधा देंगे?


सलमान ने कहा कि ये ऐसे बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है और अगर अब भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो ये धीरे-धीरे पूरे देश को खत्म कर देगी.





इसके अलावा सलमान ने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने आपसी भाईचारे का संदेश दिया. सलमान खान ने कोरना वायरस संकट के बीच अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एकता का संदेश दिया है.





सलमान ने दो अलग धर्मो के दो पुरुषों की एक तस्वीर साझा की जिसमें दोनों अपनी -अपनी बालकनी में प्रार्थना और इबादत करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एकता का संदेश देती तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मिसाल कायम करते हुए..."


इस बीच, सलमान अपने यूट्यूब चैनल 'बीइंग सलमान खान' को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. एक सूत्र ने बताया कि अभिनेता अपने प्रशंसकों के साथ निजी जिंदगी के पलों को साझा करेंगे.