नई दिल्ली: सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ पहुंचे सलमान खान मीडिया से बात करते-करते एक सवाल पर गुस्सा हो गए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक जर्नलिस्ट ने सलमान से पूछा कि जब आपको काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी तो आप फिल्म को लेकर कितना परेशान थे और क्या आपको डर लग रहा था? इस सवाल पर सलमान चिढ़ गए और उन्होंने जर्नलिस्ट से पूछा ''क्या आप सोच रहे थे कि मैं हमेशा के लिए जेल चला गया?" इसपर उस पत्रकार ने कहा, "नहीं." फिर सलमान ने जवाब में पत्रकार का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हकीकत में मैं परेशान था.


दमदार है 'रेस 3' का ट्रेलर


रेस 3' के ट्रेलर में जबदरस्त एक्शन के साथ - साथ बिंदास डायलॉग्स का भी तड़का लगाया है. फिल्म मल्टीस्टारर है इसलिए सभी एक्टर्स को ट्रेलर में वेटेज दिया गया है . फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है सलमान खान के डायलॉग से जिसमें वो कहते हैं 'ये रेस जिंदगी की रेस है किसी की जिंदगी लेकर ही खत्म होगी'. इसके बाद सलमान कहते नजर आते हैं कि 'परिवार के लिए किसी की जान भी लेनी पड़ेगी तो पीछे नहीं हटेंगे.' इसके बाद अनिल कपूर कहते हैं कि ''गुस्से में लिया गया फैसला हमेशा नुकसान पहुंचाता है, इसलिए मैंने पहले फैसला लिया और अब गुस्सा हो रहा हूं.''


सलमान को हुई थी 5 साल की सजा 


आपको बता दें कि बीस साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान  को पांच साल की सजा सुनाई गई थी.  इसके साथ ही उन पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया. इस मामले में बाकी सितारों सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को संदेह के लाभ पर जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया गया. ये मामला कांकाणी गांव में दो काले हिरण के शिकार का था. साल 1998 में एक और दो अक्टूबर की रात सलमान खान ने अलग-अलग इलाकों में काले हिरण का शिकार किया था. हालांकि सजा के बाद सलमान खान को दो दिन जेल में काटने के बाद सशर्त जमानत मिल गई थी.


यहां देखें ट्रेलर