जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर सलमान को राहत, SC ने मुकदमों पर लगाई रोक
फिल्म 'एक था टाइगर' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान पर अनुसूचित जाति के अपमान के आरोप में राजस्थान में मुकदमें दर्ज कराए गए थे जिनमें अब उन्हें राहत मिलती नजर आ रही है.
नई दिल्ली: फिल्म 'एक था टाइगर' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान पर अनुसूचित जाति के अपमान के आरोप में राजस्थान में मुकदमे दर्ज कराए गए थे जिनमें अब उन्हें राहत मिलती नजर आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इन मुकदमों पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान समेत देश के दूसरे हिस्सों में दर्ज मुकदमों पर भी रोक लगाई है. इस मामले में अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी.
दरअसल, एक शब्द का ग़लत इस्तेमाल सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर भारी पड़ गया था. वाल्मीकि समाज ने सलमान और शिल्पा की आपत्तीजनक टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी. दिल्ली की वाल्मीकि समाज एक्शन कमेटी ने शिकायत की थी और उसकी कॉपी फेसबुक पर पोस्ट भी की थी.
इलियाना डीक्रूज ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर दिया जवाब, इंस्टा पर तस्वीर पोस्ट कर किया खुलासा
फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का प्रमोशन करने के दौरान सलमान खान ने अपने डांस के टैलेंट को नापते हुए आपत्तीजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई थी. इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने भी यह बताने के लिए कि वह घर पर कैसी दिखती हैं, इस आपत्तीजनक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया.
एली अवराम नहीं उर्वशी रौतेला पर आया हार्दिक पांड्या का दिल, अभिनेत्री का ये पोस्ट कर रहा बयां