सलमान ने संजय दत्त को गिफ्ट की थी कार, और 'संजू बाबा' ने समंदर में फेंक दी चाबी, ढूंढने में लगे थे 4 दिन
Salman Khan And Sanjay Dutt: संजय दत्त ने सोहेल खान की एक फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस दिया था तब सलमान खान ने उन्हें एक कार गिफ्ट की थी. लेकिन संजय दत्त ने उसकी चाबी समंदर में फेंक दी थी.
Salman Khan And Sanjay Dutt: बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार संजय दत्त और सलमान खान ने साथ में बड़े पर्दे पर भी काम किया है. दोनों की दोस्ती बॉलीवुड में बेहद चर्चित है. दोनों की दोस्ती के किस्से अक्सर ही सुनने को मिलते हैं. जहां संजय दत्त सलमान खान को प्यार से 'भाईजान' बुलाते हैं तो वहीं सलमान, संजय दत्त को प्यार से 'बाबा' कहते हैं.
सलमान खान 'संजू बाबा' को अपना बड़ा भाई मानते हैं जबकि संजय दत्त भी सलमान खान को छोटे भाई की तरह प्यार देते हैं. दोनों की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है. हालांकि एक बार सलमान खान ने जब संजय दत्त को एक कार गिफ्ट की थी तो संजू बाबा ने उसकी चाबी समंदर में फेंक दी थी. उस चाबी को ढूंढने में चार दिन लग गए थे. ये खुलासा खुद सलमान खान ने रजत शर्मा के शो पर किया था.
सलमान ने संजय दत्त को गिफ्ट की थी ब्रैंड न्यू कार
रजत शर्मा के शो 'आप के अदालत' पर सलमान ने खुद ये किस्सा सुनाया था. उनसे रजत शर्मा ने कहा था कि, मुझे वो किस्सा मालूम है जब आपने उन्हें (संजय दत्त) कार दी थी. इसके बाद सलमान ने कहा कि, मैंने दिल तुझको दिया एक फिल्म थी. उसे सोहेल खान ने डायरेक्ट किया था और एक्टिंग भी की थी. सोहेल ने संजू से कहा कि, प्लीज बाबा एक ये गेस्ट अपीयरेंस है तो संजू ने कहा कि ठीक है मैं करुंगा.
View this post on Instagram
सलमान ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, पिक्चर पूरी हो गई थी और संजू आए एक दिन मेरे घर पर और घर पर पार्टी चल रही थी. तो उसी वक्त मेरे पास ब्रैंड न्यू एक गाड़ी आई M5. वो गाड़ी रास्ते पर ही बाहर पार्क थी. उसे उस समय ट्रक से अनलोड ही किया था और ट्रक चला गया. गाड़ी रास्ते पर पार्क थी.
संजय दत्त ने समंदर में फेंक दी थी कार की चाबी
सलमान ने आगे बताया कि, तो मैं संजू को बाहर लेकर गया और मैंने कहा कि बाबा ये हमारे देश में सिर्फ अभी एक ही यूनिट है और मैंने इसे तुम्हें देना चाहता हूं. संजय दत्त ने कहा थैंक्स भाईजान और चाबी फेंक दी समंदर में. और वो गाड़ी एक ही चाबी के साथ आती है. वो गाड़ी घर के सामने गेट पर बीच रास्ते पर पार्क है. न कोई बाहर जाए न कोई अंदर जाए. समंदर से वो चाबी को ढूंढ निकलने में हमें चार दिन लग गए थे.
यह भी पढ़ें: उसकी बात दिल पर लग गई, इस डायरेक्टर संग गोविंदा ने दी एक से बढ़कर एक फिल्में, फिर उसके साथ कभी नहीं किया काम