नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं. कभी साथी कलाकार तो कभी फैंस, जब जिसे सलमान की जरूरत पड़ती है, वो अक्सर मदद के लिए तैयार रहते हैं. बीते दिनों ऐसी कई रिपोर्ट्स आईं कि सलमान ने रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली महिला गायक रानू मंडल को 55 लाख रुपए का घर गिफ्ट किया है.


दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर 'एक प्यार का नग़मा है' गाना गाकर रानू मंडल मशहूर हो गई थीं. बाद में हिमेश रेशमिया ने उनके साथ एक गाना भी रिकॉर्ड किया. हिमेश के इस कदम के बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि सलमान ने रानू मंडल को 55 लाख का घर तोहफे में दिया है. साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जाने लगा कि सलमान खान ने रानू मंडल से 'दबंग 3' गाने गंवाने के बारे में भी सोच रहे हैं.


अब टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि ये तमाम खबरें कोरी अफवाह है और सलमान ने रानू मंडल को किसी तरह का कोई तोहफा नहीं दिया है. सूत्र ने कहा, "इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. न ही सलमान ने उस महिला के लिए कोई घर खरीदा है और न ही गाने गंवाने को लेकर कोई चर्चा हुई है."






गौरतलब है कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर 'एक प्यार का नग़मा है' गाना गा रही थीं. किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जोकि वायरल हो गया था और रानू रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं.