Watch: Salman Khan ने खुद को बताया किसी की 'जान', क्या एक्टर ने रिलेशनशिप में होने का दिया हिंट?
Salman Khan: सलमान खान ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो भी किसी की 'जान' है. इसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्टर अपने रिलेशनशिप में होने का हिंट दे रहे हैं.
Salman Khan On His Relationship: सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट बैचलर्स में से एक हैं. उनके कथित अफेयर्स को लेकर रूमर्स छाए रहते हैं. हालांकि, 'टाइगर' स्टार ने कभी भी ऐसी किसी रिपोर्ट को कंफर्म नही किया है. हालांकि एक्टर ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने रिलेशनशिप में होने के बारे में हिंट दे दिया है.
किसी की ‘जान’ हैं सलमान खान
दरअसल 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की अनाउंसमेंट के दौरान सलमान से लगातार मिल रही धमकियों के बारे में पूछा गया था. इसी दौरान एक जर्नलिस्ट ने पूछा कि वह कैसे पूरे देश के भाई हैं? हालांकि इससे पहले कि वह अपना सवाल पूरा कर पातीं सलमान बीच में बोल पड़े और कहा, ‘वह हर किसी के भाई नहीं हैं. वो भी किसी की 'जान' भी हैं बहुत सारों की जान हैं. भाई जान उनके लिए हैं जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं.”
View this post on Instagram
क्या सलमान ने अपने रिलेशनशिप में होने का दिया है हिंट?
सलमान खान की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है. ऐसा लगता है कि 'दबंग' ने अपनी अगली रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' का चतुराई से प्रमोशन किया है. हालांकि उनके स्मार्ट जवाब ने सोशल मीडिया पर हचलच बढ़ा दी है. फैंस अब कयास लगा रहे हैं कि सलमान खान ने अपने रिलेशनशिप में होने का हिंट दिया है.
'किसी का भाई किसी की जान' ईद पर होने वाली है रिलीज
बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा सलमान खान की कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' भी पाइपलाइन में है, फिल्म में 'पठान' यानी शाहरुख खान भी एक स्पेशल कैमियो में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:-‘थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं है...' IPL मैच में ऋषभ पंत को देख बोली थी लड़की, भड़की एक्ट्रेस ने लगा दी क्लास