Salman Khan ‘Maine Pyar Kiya’: बॉलिवुड के सितारों के लिए उनके लुक्स बहुत इंपॉर्टेंट होते हैं. वे कैसा दिखते हैं, कैसे कपड़े पहनते हैं, उनके बाल कैसे कटे हैं सबकुछ बहुत ध्यान से देखा जाता है. और हो भी क्यों न यहां से जो फैशन चलता है वह पूरे देश के युवाओ को अपनी गिरफ्त में ले लेता है. हर कोई अपने फेवरेट स्टार को कॉपी करना चाहता है.


जाहिर सी बात है स्टार्स भी इस बात को समझते हैं और अपने मेकअप, कपड़ों, एक्सेसरीज और ओवरऑल लुक पर बहुत पैसा खर्च करते हैं. पर क्या आप मानेंगे कि सलमान खान ने ‘मैंने प्यार किया’ मूवी के लिए केवल 15 रुपए में बाल कटाए थे और रातों-रात स्टार बन गए. उस समय न जाने कितने युवा सलमान खान जैसी हेयरस्टाइल रखने लगे थे.


क्या था किस्सा –


बात उस समय की है जब सलमान खान ‘मैंने प्यार किया’ पिक्चर के लिए ऑडिशन देने गए थे. फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या को सलमान खान अच्छे नहीं लगे और वे बाकी लड़कों का ऑडिशन लेते रहे.


हालांकि उन्हें अंत तक कोई नहीं मिला और उन्होंने आखिर में फिर सलमान को बुलाया. 




सलमान के बाल नहीं अच्छे लगे थे सूरज बड़जात्या को –


सूरज बड़जात्या को सलमान के बाल पसंद नहीं आ रहे थे. उन्होंने सलमान से कहा कि उन्हें बाल कटाने होंगे. तब सूरज खुद उन्हें लेकर एक बारबर शॉप पर गए और उनके बाल कटाए. मजे की बात ये है कि सूरज बड़जात्या लगातार वहां खड़े होकर निर्देश दे रहे थे कि बाल कैसे कटेंगे. वे नहीं चाहते थे कि सलमान के बाल खराब हों और फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए टल जाए.


ज्यादा पैसे दिए थे बाल कटाने के –


सलमान ने बाल कटाने के लिए 15 रुपए जरूर दिए थे पर उस समय के हिसाब से ये रुपए भी ज्यादा थे. जहां से सलमान ने बाल कटाए थे वहां बाल कटाने के 5 रुपए ही लगते थे पर जब नाई को पता चला कि ये लड़का हीरो बनने वाला है तो उसने 5 की जगह 15 रुपए लिए थे.  तो ऐसे बने थे सलमान खान ‘मैंने प्यार किया’ के हीरो.


यह भी पढ़ें:


Thalaivii देख गद-गद हुए कंगना रनौत के मम्पी-पापा, बोले – 5वें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बधाई


Relationship Advice: Virat Kohli और Anushka Sharma से सीखें कैसे बनाएं अपने रिश्ते को मजबूत, किन बातों से बढ़ता है प्यार और किनसे हो सकती है तकरार