Salman Khan Death Threats: फॉर्म हाउस की रेकी, पिता को पार्क में लेटर... एक नहीं कई बार मिली सलमान खान को जान से मारने की धमकी
Salman Khan Death Threats: सलमान खान की जान पर खतरा मंडरा रहा है. उन्हें एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है. चलिए जानते हैं इससे पहले उन्हें कब-कब धमकी मिली हैं.
![Salman Khan Death Threats: फॉर्म हाउस की रेकी, पिता को पार्क में लेटर... एक नहीं कई बार मिली सलमान खान को जान से मारने की धमकी Salman Khan got many times death threat from Goldie Brar Lawrence Bishnoi Know complete timeline here Salman Khan Death Threats: फॉर्म हाउस की रेकी, पिता को पार्क में लेटर... एक नहीं कई बार मिली सलमान खान को जान से मारने की धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/2e11377b234fc2de6aabf248992543a11679280774831209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Death Threats: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) की सिक्योरिटी को लेकर इन दिनों उनकी फैमिली और फैंस काफी टेंशन में है. दरअसल बॉलीवुड के सुपरस्टार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. एबीपी न्यूज चैनल पर जेल से दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि माफी मांगो. लॉरेंस ने सलमान खान को साफ-साफ धमकी दी थी. वहीं इसके बाद एक्टर की टीम को धमकी भरा ईमेल भी मिला था. जिसमें लिखा था कि गैंगस्टर गोल्डी बराड सलमान खान से बात करना चाहता है. वैसे ये पहली बार नही है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हो इससे पहले भी कई बार उन्हें ऐसी डेथ थ्रेट मिल चुकी हैं.
सलमान खान को कब-कब मिली जान से मारने की धमकियां
- सलमान खान को 1998 के काला हिरण मामले में बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. दरअसल बिश्नोई समाज काला हिरण को पवित्र जानवर मानते हैं. साल 2018 में पुलिस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को दबोचा था और एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था.
- साल 2019 में भी हरियाणा के गैंगस्टर और बिश्नोई के खास संपत नेहरा ने मुंबई में सलमान खान के घर की रेकी की थी. हालांकि उस समय हथियारों की रेंज कम होने से बिश्नोई ने एक्टर पर हमला नहीं किया था. नेहरा की गिरफ्तारी के समय वह बड़े हथियारों के लिए हरियाणा आया था.
- साल 2020 में भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर्स ने एक्टर के घर और फॉर्म हाउस की रेकी की थी. इस दौरान शार्प शूटर्स ने मुंबई में कमरा किराये पर लेकर सलमान के सुरक्षा गार्ड से दोस्ती भी कर ली थी.
- हालांकि बिश्नोई गैंग अपने नापाक मंसूबो में सफल नहीं हो पाया था और पुलिस ने शार्प शूटर राहुल सांगा को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में उसने कबूला था कि लॉरेंस के कहने पर उनसे जनवरी 2020 में सलमान खान के घर की रेकी की थी.
- 5 जून 2022 को सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक करने के दौरान धमकी भरा लेटर मिला था जिसमे एक्टर का हाल सिद्धू मूसे वाला जैसा करने की बात लिखी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
- इस धमकी के बाद सलमान खान को गन लाइसेंस दिया गया था और उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी और एक्टर को वाई प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा भी दी गई थी.
- अब लॉरेंस बिश्नोई के एबीपी न्यूज पर जेल से दिए इंटरव्यू के 48 घंटों बाद यानी 18 मार्च 2023 को सलमान खान की टीम को धमकी भरा ईमेल मिला है जिसे रोहित गर्ग के नाम से भेजा गया था. सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने रोहित गर्ग, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक्टर के घर के बाहर सिक्योरिटी भी काफी टाइट कर दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)