Salman Khan-Govinda Partner: हिंदी सिनेमा के दो मेगा सुपरस्टार का जिक्र किया जाए तो उसमें सलमान खान और गोविंदा का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी दोस्ती को लेकर सलमान खान और गोविंदा का नाम काफी जाना जाता है. आलम ये है कि सलमान और गोविंदा की कॉमेडी फिल्म 'पार्टनर' फैंस की काफी फेवरेट मानी जाती है. इस बीच सलमान खान और गोविंदा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दोनों कलाकार एक ही मंच 16 साल बाद डांस करते नजर आए हैं. 


सलमान और गोविंदा ने एक साथ किया डांस


साल 2007 के आईफा अवॉर्ड्स के दौरान सलमान खान और गोविंदा ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'पार्टनर' के टाइटल सॉन्ग पर स्टेज पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी. अब 16 साल के लंबे अंतराल बाद सलमान और गोविंदा ने 'पार्टनर' टाइटल सॉन्ग पर शानदार डांस किया है. दरअसल हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है.


जिसमें गोविंदा पार्टनर के टाइटल सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं, तभी सलमान खान स्टेज पर पहुंचकर गोविंदा का साथ देते हैं और पार्टनर के इस गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान और गोविंदा एक साथ डांस करते देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि गोविंदा और सलमान का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 













फैंस ने की 'पार्टनर 2' का डिमांड


सलमान खान और गोविंदा को एक साथ 'पार्टनर' के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते देख एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- 'हमको हर हालात में पार्टनर 2 की जरूरत है सलमान भाई.' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- 'बेस्ट रीयूनियन एवर.' तो वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- 'बहुत दिनों बाद गोविंदा को परफॉर्म करने का मौका मिला, देखकर वाकई मजा आ गया.' 


यह भी पढ़ें- स्वप्निल शिंदे से लेकर गौरव अरोड़ा तक, जेंडर बदलवाकर रातों-रात फेमस हुए ये सितारे