Salman khan Biography: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. अपनी फिल्मों में धुआंधार एक्शन के लिए मशहूर सल्लू कई अलग अलग तरह के शौक रखते हैं. फिर चाहे वह बॉडी बनाने का शौक हो या फिर सड़क पर साइकिल चलाने की आदत. सलमान खान बचपन से ही ऐसे कामों को पसंद करते आएं हैं, जिनको करने में उनको बड़ा ही मजा आता है. इस बीच हम इस लेख के जरिए आपको बताने जा रहे हैं दबंग खान के कुछ ऐसे शौक के बारें में, जिन्हें जानकर आप हैरान भी होंगे और अपनी हंसी को भी नहीं रोक पाएंगे. 


बगीचों से आम चुराकर खाते थे सलमान 


कई मौके पर सलमान खान के पिताजी सलीम खान (Saleem Khan) ने यह खुलासा किया कि बचपन में उनके तीनों बेटों में से सबसे ज्यादा शरारती और कोई नहीं सलमान हुआ करते थे. दरअसल बचपन में जब सलमान ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ाई किया करते थे. स्कूल की गर्मियों की छुट्टी का आनंद लेने के लिए जब भी सल्लू इंदौर जाते तो उस दौरान वह साइकिल की सवारी किया करते थे. इसी साइकिल के माध्यम से वह दूर-दूर जाकर बगीचों में अपने दोस्तों के साथ आम तोड़कर खाते थे. दोस्तो के साथ मिलकर अक्सर दबंग खान बाग-बगीचों से जामुन और आम चुराया करते थे.






कुएं में ऐसे सीखी स्विमिंग


मौजूदा समय में हर कोई जानता है कि सलमान खान ने स्विमिंग के मामले में महारथ हासिल किया हुआ है. जिसका जिक्र कई मौकों पर खुद सलमान ने किया है. लेकिन बचपन में सलमान पानी में तैरने से काफी डरते थे, ऐसे में एक दिन सलमान खान की बड़ी अम्मी ने उनका डर खत्म करने के लिए एक रस्सी की मदद से उनको पड़ोस के कुएं में धकेल दिया. इसके बाद ही सलमान का पानी में डूबने का डर समाप्त हो गया. 






स्कूटर और बैलगाड़ी चलाने का था शौक


जवानी के समय में जब सलमान खान कॉलेज में हुआ करते थे तब उन्हें बड़ी ही अजीब किस्म का शौक था. जहां एक तरफ लोग बाइक के जरिए कॉलेज जाया करते थे. तो वहीं हमारे सल्लू भाई स्कूटर के माध्यम से कॉलेज जाया करते थे. इसके अलावा कई मौकों पर सलमान गांवों में घूमने के दौरान बैलगाड़ी चलाने का भी लुत्फ उठाते थे. 






बाइक स्टंट के चक्कर में तुड़वा लिया था हाथ


आमतौर पर बाइक के शौकिन लोग साफ सुथरी सड़क पर बाइक चलाया करते हैं. लेकिन सलमान खान को तो वैसे भी सबसे हटकर काम करने की आदत है. इसी आधार पर पुराने समय में सलमान खान उबड़-खाबड़ रोड पर बाइक और जीप के जरिए स्टंट किया करते थे. ऐसे में एक बार बाइक से करतब दिखाने के चक्कर में सलमान खान अपना हाथ भी तुड़वा चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें पापा सलीम की भारी डांट का सामना करना पड़ा था.


Sara Ali Khan: कुछ ऐसा था सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिएक्शन जब बेटी सारा न कहा था, 'मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं'


Runway 34: रेंटल प्लान के साथ प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे Ajay Degn की रनवे 34, जानें कितना खर्चा करना होगा