Salman Khan Security Glitch: सलमान खान के पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी के बाद अब एक्टर के साथ एक और हादसा पेश आया है. मुंबई पुलिस की हाई सिक्योरिटी और अपनी बॉडीगार्ड टीम के होते हुए सलमान खान के काफिले में एक शख्स तेज बाइक रफ्तार के साथ घुस गया. मामला बुधवार का है जब सलमान का काफिला मेहबूब स्टूडियो से गुजर रहा था.


सलमान खान के काफिले में तेज रफ्तार से बाइक लेकर घुसने वाले आरोपी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस शख्स की पहचान उज्जैर फैज़ मोहिउद्दीन के तौर पर हुई है जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो शिकायत में कहा गया है कि शख्स 18 सितंबर को तेज रफ्तार बाइक लेकर सलमान के लीग में घुस गया था. 


आरोपी के खिलाफ इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी बाइकर को पकड़ लिया था. जिसके बाद बांद्रा पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 125 (लाइफ या पर्सनल सिक्योरिटी को खतरे में डालना) और 281 (रैश ड्राइविंग) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आरोपी को सलमान खान की कारों के गुजरने के बारे में पता नहीं था और ये घटना उससे अनजाने में हुई.


पहले पिता सलीम को मिली थी धमकी
बता दें कि बुधवार को ही सुबह सलमान खान के पिता सलीम खान के साथ भी एक हादसा हुआ था. जब सलीम मॉर्निंग वॉक पर गए थे तो इस दौरान स्कूटर पर सवार एक शख्स और नकाबपोश महिला उनके पास आए और उन्हें लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर डराने लगे. पुलिस ने इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें: 'नेगेटिविटी हमारे रिश्ते को खा गई', मंगेतर से टूटी सगाई तो अब्दू रोजिक ने ट्रोलिंग पर कही ये बात