सलमान खान ने की महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावितों की मदद, एक गांव में बनवाए 70 घर
बॉलीवुड एक्टर सलमान ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक गांव के 70 घरों को बनाने के लिए मदद की है. ये सभी घर बाढ़ से प्रभावित हो गए थे. महाराष्ट्र केबिनेट में मंत्री राजेंद्र पाटिल ने इसके लिए सलमान खान का आभार व्यक्त किया है.
![सलमान खान ने की महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावितों की मदद, एक गांव में बनवाए 70 घर Salman Khan help in the construction of 70 houses in the flood-hit Khidrapur maharashtra सलमान खान ने की महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावितों की मदद, एक गांव में बनवाए 70 घर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/31151207/Salman-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने लॉकडाउन के दौरान काफी अपना पूरा वक्त अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर बिताया. इस दौरान वह कई म्यूजिक वीडियो लेकर आए और फैंस को प्यार का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते प्रभावित लोगों की भी मदद की. उन्होंने करोड़ो रुपए के फूड पैकेट दान किए और फिल्म इंडस्ट्री जुड़े वर्कर की लिए भी अनुदान दिया.
सलमान खान इन दिनों फिर से चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से गिरे घरों को ठीक करने के लिए मदद करने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा कर दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित खिद्रापुर गांव को वादा किया था. सलमान ने कई गांवों की मदद की है. पश्चिमी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आई थी.
महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री राजेंद्र पाटिल यादरावकर ने ट्वीट कर सलमान खान का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सलमान खान ने खिद्रापुर के 70 प्रभावित घरों के निर्माण करवाया है. नेता ने ट्विटर पर कोल्हापुर जिले के खिद्रापुर गांव में 'भूमिपूजन' सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं.
यहां देखिए राजेंद्र पाटिल का ट्वीट-
'राधेः योर मोस्ट वांटेडभाई' का इंतजारखिद्रापूर ता. शिरोळ येथील महापुरात पडझड झालेल्या घरांची पुर्नबांधणी करण्यासाठी एलान फाऊंडेशन (दिल्ली) व अभिनेते सलमान खान यांनी जबाबदारी घेतलेल्या ७० घरांच्या पायाभरणीचा शुभारंभ पार पडला. pic.twitter.com/clDOWvp3xE
— Rajendra Patil Yadravkar (@yadravkar) August 25, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को जल्द ही बिग बॉस को होस्ट करते देखे जा सकता है. हाल ही में उन्हें बिग बॉस शो के प्रोमो शूट के दौरान स्टूडियो के बाहर देखा गया था. इसे अलावा, वे साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेडभाई' में लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से रिलीज नहीं हो पाई. इसके साथ ही फिल्म की एक-दो दिन की शूटिंग बाकी थी, जिसे विदेश में शूट करना था. लेकिन अब इसे स्टूडियों शूट किया जाएगा.
SSR Case: सुब्रमण्यम स्वामी ने रिया को बताया विषकन्या, बोले- हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)