मुंबई: इस ईद के मौके पर‌ रिलीज होने जा रही सलमान खान की मल्टी-स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रेस 3' को इंटरनेट पर भयंकर रूप से ट्रोल और इसकी खामियों का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. सलमान के‌ लिखे फिल्म‌ के गाने 'सेल्फिश' और ट्रेलर में डेजी शाह के बोले गये फिल्म के एक डायलॉग 'आवर बिजनेस इज़ आवर बिजनेस, इट्स नन ऒफ़ योर बिजनेस' पर भी तरह-तरह के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर इसे मजाक का विषय बनाया गया है.


ऐसे में सोमवार को‌ मुंबई‌ में रिएलिटी शो '10 का दम' के तीसरे सीजन के लॉन्च के मौके पर जब शो के होस्ट सलमान से फिल्म के ट्रेलर, गाने और डायलॉग की ट्रोलिंग के बारे में सवाल पूछा गया तो लगा सलमान इस सवाल के लिए जैसे तैयार नहीं थे. सवाल सुनते ही उनके चेहरे का रंग कुछ पलों‌ के लिए उड़-सा गया.‌ मगर फिर सलमान ने बड़े ही तल्ख अंदाज़ में इसका जवाब दिया.



(तस्वीर: मानव मंगलानी)

सलमान ने कहा, " क्या ट्रेलर को आप भी ट्रोल कर रहे हैं?" जब सवाल पूछने वाले रिपोर्टर ने नकारात्मक उत्तर देते हुए कहा, "कई लोग ऐसा कर रहे हैं", तो इसपर सलमान ने फौरन पूछा, " ऐसे लोग ट्रोल कर रहे हैं न, जिनके महज एक या दो फॉलोअर्स हैं?"


सलमान ने आगे कहा, "क्या आप इसे ट्रोलिंग कहेंगे? आपको भी पता है कि इस तरह की ट्रोलिंग को कौन कंट्रोल कर रहा है. क्या,  आपको नहीं पता? अफसोस."


सलमान ने इस मुद्दे पर अपनी बात खत्म करते हुए आगे कहा, "ऐसे ट्रोलर्स जिनके एक, दो, तीन या फिर चार फॉलोअर्स हैं... तो फिर इसे ट्रोलिंग नहीं कहते हैं."


शो के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सलमान से एक दूसरा सवाल पूछा गया तो‌ मस्ती के मूड में नजर आ रहे सलमान‌ 'रेस 3' का एक‌ नया गाना गुनगुनाने‌ लगे. सलमान ने फिर हंसते हुए कहा, "ये गाना भी मैंने ही गाया है. इसे अभी रिलीज नहीं किया गया है. इसे जल्द रिलीज किया जाएगा और फिर इसे भी ट्रोल किया जायेगा."



(तस्वीर: मानव मंगलानी)

गौरतलब है कि '10 का दम' के नये सीजन के लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने‌ अचानक से 'रेस 3' का नया और अनरिलीज्ड ट्रेलर दिखाये जाने का भी ऐलान किया, मगर फिर फिल्म का एक ऐसा स्पूफ ट्रेलर दिखाया, जिसे खुद भी देखते-देखते मंच पर खड़े सलमान खान अपनी‌ हंसी को‌ कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे.



एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने‌ जब सलमान से पूछा कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने‌ से पहले सलमान को ज़िंदगी का वो कौन-सा सवाल था, जो खूब सताया करता था, तो सलमान ने कहा कि वो अपने भविष्य को‌ लेकर काफी टेंशन में रहा करते थे और उस वक्त उन्हें समझ नहीं आता था कि आखिर वो ज़िंदगी‌ में आगे चलकर क्या कुछ करेंगे. सलमान ने चेहरे पर गंभीर भाव लाते हुए आगे कहा, "मुझे नही पता था कि मैं कभी 10 लाख रुपये भी कमा पाऊंगा या नहीं."


आपको याद दिला दें कि सलमान खान नौ साल बाद '10 का दम' को फिर से होस्ट करते हुए नज़र आएंगे. यही वो शो‌ है, जिसके जरिये सलमान ने छोटे पर्दे का रुख किया था. '10 का दम' के इस तीसरे सीजन‌ से पहले सलमान‌ ने 2008 में इसके पहले और 2009 में इसके दूसरे सीज़‌न‌ को होस्ट किया था.


'10 का दम' का ये ताज़ा सीजन 4 जून से सोनी टीवी पर आयेगा. ये शो वीकएंड की बजाय हफ्ते में दो दिन यानि सोमवार और मंगलवार को रात 8.30 बजे से टेलीकास्ट किया जायेगा.


जब सलमान से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि‌ '10 का दम' उन्हीं के द्वारा होस्ट किये जानेवाले शो 'बिग बॉस' को टीआरपी के‌ मामले‌ में मात दे पाएगा, तो सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा कि वो चाहते हैं '10 का दम' टीआरपी के मामले में 'बिग बॉस' को‌ मात दे और फिर दोनों शो का एक-दूसरे को‌ मात देते रहने का ये सिलसिला यूं ही चलता रहे."


यहां देखें सलमान का गाना 'सेल्फिश'...