क्या बॉलीवुड के सूखे में बहार लाएंगे Salman Khan? 'सेल्फी' का हाल देख मुश्किल लगती है डगर
'किसी का भाई...' का पहला गाना 'नइयो लगदा' पहले ही वायरल हो चुका है. यह फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. सुपरस्टार ने इस फिल्म के लिए खास तैयारी की है.
इस साल की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' शामिल है. सलमान खान इस फिल्म के साथ बहुत सावधानी से चलना चाहते हैं. `पठान' ने बॉलीवुड में सुस्त बाजार में एक चिंगारी तो लगाई लेकिन अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा ने मट्टी पलीत कर दी. इसलिए सलमान अपनी फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं.
'किसी का भाई...' का पहला गाना 'नइयो लगदा' पहले ही वायरल हो चुका है. यह फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 2019 में 'दबंग 3' के बाद, यह पहली बार है जब सलमान बतौर सोलो लीड बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इसलिए भाईजान इस बात का ख्याल रख रहे हैं कि दर्शक किसी भी तरह से निराश न हों. फिल्म का पहला हिस्सा पहले ही एडिट किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक, सलमान पहले ही परिवार और करीबी दोस्तों को फिल्म दिखा चुके हैं.
स्क्रीनिंग में लोगों की राय को अहमियत दे रहे हैं सलमान?
अभिनेता के पनवेल के अपने फार्म हाउस में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. सलमान खान परिवार के सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई है कि एक परिवार के रूप में सभी इस फिल्म का लुत्फ उठाएंगे. लेकिन उन्होंने फिल्म में कुछ बदलाव करने को भी कहा. भाईजान ने खुद उनकी राय को गंभीरता से लिया. इस बार इस फिल्म के दूसरे हाफ की एडिटिंग का काम शुरू होगा. फिल्म की एडिटिंग का काम अभिनेता के भाई अरबाज खान के स्टूडियो में किया जा रहा है.
फरहाद शामजी की तरफ से डायरेक्ट इस फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े भी हैं. बताया जाता है कि 2014 की यह तमिल फिल्म 'भीरम' से प्रेरित है. हालांकि, निर्माताओं हू-ब-हू इसकी कॉपी नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Arbaaz Khan ने शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल पर खड़े किए सवाल, बोले- 'लोगों ने उन्हें फेक पाया'