मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का फर्स्ट लुक बीते रोज़ ही रिलीज़ किया गया और एक दिन बाद ही फिल्म पर विवाद भी शुरू हो गया है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट कर फिल्म में विवेक ओबेरॉय के द्वारा पीएम मोदी का रोल निभाने पर मज़ाक उड़ाया है.


उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट किया, “कितनी नाइंसाफी है, डॉ मनमोहन सिंह के किरदार को अनुपम खेर जैसा योग्य अभिनेता निभा रहा है. लेकिन मोदी जी को विवेक ओबेरॉय से ही संतुष्ट होना पड़ा. सलमान खान होता तो क्या मज़ा आता.”





आपको बता दें कि विवेक ओबेरॉय फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर पर टैग लाइन दी गई है 'देशभक्ति ही मेरी शक्ति है'. इस फिल्म को एक या दो नहीं बल्कि 23 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी साफतौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 





बॉलीवुड में छाया राजनीतिक रंग
इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और देशभर में इन दिनों राजनीतिक फेरबदल जारी हैं. देश के आम आदमी ही नहीं इन दिनों बॉलीवुड के सुनहरे पर्दे पर भी राजनीतिक रंग छाया हुआ है. इस महीने एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़ी राजनीतिक फिल्में रिलीज होने वाली हैं.


11 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज होने वाली है जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित है. वहीं, इसी दिन दूसरी फिल्म 'उरी' रिलीज होने वाली है. फिल्म में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों या यूं कहें कि बड़े कदमों में शामिल सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया है. इसके बाद 25 जनवरी को दिवंगत राजनेता बाला साहेब ठाकरे पर आधिरित फिल्म 'ठाकरे ' रिलीज होगी.