Salman Khan House Firing: रविवार को तड़के बॉलीवुड के भाईजान के घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी. इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री सहित एक्टर के तमाम फैंस को हिलाकर रख दिया है. हालांकि एक्टर ने फायरिंग की घटना के बाद भी अपने काम को जारी रखने और वर्क कमिटमेंट को पूरा करने का फैसला किया हैं और वे इस तरह की घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते हैं.
फायरिंग की घटना के बाद भी काम जारी रखेंगे सलमान खान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, ''सलमान का ध्यान पहले की योजना के मुताबिक अपना काम करने पर है. वह इस फायरिंग की घटना के पीछे के लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है कि वे यही चाहते हैं. इसके बजाय, उन्होंने इंडस्ट्री के दोस्तों और अभिनेताओं से चिंता न करने को कहा है. इसके अलावा, उन्होंने उनसे गैलेक्सी अपार्टमेंट में न जाने के लिए भी कहा क्योंकि ये सोसाइटी के अन्य लोगों के लिए भी असुविधाजनक हो रहा है.”
क्या घर शिफ्ट करेंगे सलमान खान?
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने उन खबरों का भी खंडन किया कि सलमान बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट से अपना घर बदलना चाहते हैं. सूत्र के अनुसार, गोलीबारी की घटना के बावजूद, सलमान खान की घर शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है.
सलमान ख़ान की सुरक्षा में पुलिस की संख्या बढ़ाई गई
इन सबके बीच सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद से मुंबई पुलिस ने सलमान ख़ान की सुरक्षा में पुलिस की संख्या बढ़ा दी है. सलमान ख़ान को फ़िलहाल Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. इसी कैटेगरी में उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल बढ़ाया गया. इसके अलावा लोकल पुलिस का भी सर्विलांस बढ़ाया गया.
पांच राज्यों की पुलिस कर रही शूटर्स की तलाश
वहीं सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी में 7.62 हथियार का इस्तेमाल किया गया है. सूत्रों ने कहा कि बाइकर्स वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे की ओर गए, ऐसी संभावना है कि वे लोग मुंबई से बाहर चले गए होंगेय पुलिस सूत्रों ने बताया कि शूटर महाराष्ट्र के बाहर के थे.
मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इन सबके बीच दिल्ली पुलिस के हाथ नई जानकारी लगी है. दरअसल शूटर्स में से एक दिल्ली से सटे गुरुग्राम का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पांच राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब पुलिस शूटर्स की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं.