Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताई गई मौत की ये वजह
Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर फायरिंग मामले से जुड़े एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पुलिस ने मौत की वजह बताई है.
![Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताई गई मौत की ये वजह salman khan house firing case accused anuj thapan death post-mortem report says suicide Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताई गई मौत की ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/4885b1d9f7cd817e53973056fc5cfff11714742759741920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी के मामले में आरोपी अनुज थापन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि फंदा लगाने से उसकी मौत हुई, क्योंकि उसकी गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं और दम घुटने की बात सामने आई है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
गोलीबारी करने वालों को हथियार और गोलियां मुहैया कराने के आरोपी अनुज थापन को 26 अप्रैल को उसके सहयोगी सोनू बिश्नोई के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को क्रॉफोर्ड मार्केट में स्थित आयुक्तालय परिसर में अपराध शाखा की इमारत में बने हवालात में उसका शव मिला था.
पुलिस के अनुसार, उसने हवालात के शौचालय में कथित तौर पर चादर से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली थी.
क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस अधिकारी ने बताया, “भायखला में सरकारी जेजे अस्पताल में गुरुवार शाम शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, गर्दन पर चोट के निशान पाए गए और दम घुटने के संकेत मिले हैं. ये सभी इस बात की पुष्टि करते हैं फंदा लगाने से उसकी मौत हुई.”
उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सकों ने अपनी राय सुरक्षित रख ली है, जबकि मृतक के विसरा, ऊतक और अन्य नमूनों को फोरेंसिक व रासायनिक विश्लेषण और बॉडी पार्ट्स को ‘हिस्टोपैथोलॉजी’ के लिए संरक्षित किया गया है.
एक अन्य अधिकारी ने कहा, “जेल के सीसीटीवी के फुटेज में थापन अकेले शौचालय में जाता दिख रहा है. यह आत्महत्या का स्पष्ट मामला है.”
पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की घटना के सिलसिले में थापन, सोनू बिश्नोई, शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को वॉन्टेड आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है.
अनुज के परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप
बता दें कि अनुज के परिजनों ने अनुज की मौत को आत्महत्या न बताकर हत्या बताया था. उनका कहना था कि शव देखने के बाद उसके गले में पड़े निशान से उन्हें लगता है कि उसकी हत्या की गई है. साथ ही अनुज के घरवालों ने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की थी.
क्या था सलमान के घर फायरिंग से जुड़ा मामला
बांद्रा में सलमान खान के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' पर 14 अप्रैल की सुबह दो मोटरसाइकिलों में आए लोगों ने गोलीबारी की थी. इसके बाद, पुलिस ने 16 अप्रैल को दो आरोपियों सागर पाल और विक्की गुप्ता को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया. इसके अलावा, फायरिंग में इस्तेमाल की गई बंदूक और जिंदा कारतूस भी सूरत की तापी नदी से बरामद किया गया. आरोपियों से पूछताछ के बाद पंजाब से अनुज थापन और सोनू कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था. न चारों पर आईपीसी और आर्म्स एक्ट से जुड़े प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया.
और पढ़ें: Salman Khan House Firing Case: आरोपी अनुज थापन के घरवालों ने शव लेने से किया इंकार, जानें बड़ी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)