Salman Khan House Firing: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर के बाहर जब से फायरिंग हुई है तब से फैंस एक्टर की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. 14 अप्रैल की सुबह मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी. जिसके बाद से पुलिस से लेकर इंडस्ट्री तक हर जगह हलचल मच गई थी. इस केस में मुंबई पुलिस ने गुजरात के भुज से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें मुंबई ले आई थी और उनसे पूछताछ कर रही थी. अब इस पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि क्यों उन्होंने गोलियां चलाई थीं.



  • मुंबई पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से खुलासा किया है कि उन्हें मारने का कोई मकसद नहीं था. वो सिर्फ सलमान खान को डराना चाहते थे जिसके लिए गोलियां चलाई गई हैं.

  • सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली है. आरोपियों ने खुलासा किया है कि अनमोल ने उन्हें गोलियां चलाने से पहले 1 लाख रुपए दिए थे और गोलियां चलाने के बाद 3 लाख रुपए देने के लिए कहा था. दोनों का मकसद सलमान खान के घर के बाहर उनके घर की दीवारों पर फायरिंग करनी है.

  • क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार हुए 2 आरोपियों के अलावा 7 और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था.

  • सलमान खान फायरिंग मामले में हरियाणा के एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध का संबंध गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक से है और वे घटना से पहले तथा बाद में लगातार संपर्क में थे.

  • फायरिंग के बाद सलमान खान से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुलाकात की थी. वो सलमान खान के घर गए थे और उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की तसल्ली दी थी.

  • बता दें सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग होने के बाद उनका परिवार बहुत परेशान हो गया था. सभी लोग उनसे मिलने के लिए घर आए थे. इस घटना के बाद सलमान के पिता सलीम खान का रिएक्शन भी सामने आया था. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा- ऐसे जाहिल लोगों के बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है, जो कहते हैं मार देंगे तब पता लगेगा ना. हमें अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा दी गई है. उन्होंने हमें और हमारे दोस्तों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. अगर उन्होंने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है, तो इसका मतलब है कि वे काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: