Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बीते दिन खबर थी कि शूटर्स के पास 40 गोलियां थीं और उनको बंदूक सप्लाई करने वालों की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं अब इस मामले में फिर नया अपडेट सामने आया है. आज मुंबई क्राइम ब्रांच ने सागर पाल और विकी गुप्ता को बंदूक सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार हुए सोनू चन्दर और अनुज थापन को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने दोनों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसके बाद आरोपियों को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. 


दोनों ने ही दी थी पिस्तौल
पुलिस ने कोर्ट में बताया कि दोनों शूटरों से फोन पर संपर्क किए जाने का रिकॉर्ड है. इन्हीं दोनों ने पिस्तौल दी थी, जिसके जरिए वारदात के मास्टर माइंड तक पहुंचने में सफलता मिलेगी. इसलिए पुलिस को 10 दिन की रिमांड चाहिए थी. वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कहा है कि पुलिस जिस फोन का जिक्र कर रही है, उसमें दोनों के नाम से सिमकार्ड नहीं है और दोनों ने कोई बंदूक नहीं दी है. 


शूटर्स के हेल्पर का लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क
सोनू चन्दर और अनुज थापन नाम के दोनों आरोपी पंजाब के अबोहर गांव के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने पांच दिनों तक यानि 30 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. खबर यह भी है कि अनुज थापन ट्रक हेल्पर का काम करता है और इसका संपर्क लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. अनुज पर पहले से ही आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.


शूटरों ने बचने के कई पैंतरे आजमाए
सलमान खान के घर पर शूट करने वाले आरोपियों ने पकड़े जाने से बचने के लिए कई पैंतरे अपनाए. उन्होंने शूट के वक्त टोपी पहन रखी थी और घटना को अंजाम देने के बाद तीन बार कपड़े बदले. दोनों के पास 40 गोलियां थीं, जिनमें से उन्होंने पांच फायर कर दीं. 17 गोलियों को तो पुलिस ने ढूंढ लिया है, लेकिन बाकियों की तलाश जारी है.


घटना के वक्त घर पर थे सलमान
14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी. इस घटना के वक्त अभिनेता अपने घर पर ही थे. इस वारदात के बाद फिल्मी गलियारे में दहशत बढ़ गई है. जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.   


यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर फायरिंग मामला: शूटर्स को बंदूक सप्लाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई से है संपर्क